Advertisement

एजुकेशन

CBSE: मिलिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स से

प्रियंका शर्मा
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • 1/6

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल 83.01 फीसदी छात्र हुए पास हैं. वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस साल भी प्राइवेट स्कूलों से आगे रहा है. सरकारी स्कूलों के छात्रों और अध्यापकों ने अपने पिछले साल के रिजल्ट से भी 2.37% ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. चलिए मिलते हैं दिल्ली के सरकारी स्कूल के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स से..

  • 2/6

दिल्ली के डीटीसी ड्राइवर के बेटे प्रिंस कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. उन्होंने कुल 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उन्हें गणित में 100, इकोनॉमिक्स में 99 और केमेस्ट्री में 98 मार्क्स मिले हैं.

  • 3/6

कॉमर्स स्ट्रीम में प्राची प्रकाश ने किया टॉप किया है. वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले की बेटी हैं. उन्होंने 12वीं में 96.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उन्हें इकोनॉमिक्स में 100 मार्क्स और गणित में 99 मार्क्स मिले हैं.

Advertisement
  • 4/6

वहीं 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में चित्रा कौशिक ने टॉप किया है. वह एक पुलिसकर्मी की बेटी हैं. वहीं चित्रा को ने 95.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. उन्हें हिस्ट्री में पूरे 100 मार्क्स मिले हैं और सामाजिक विज्ञान में 100 में 97 मार्क्स मिले हैं.


  • 5/6

आपको बता दें, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सभी टॉपर्स को बधाई दी है साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

  • 6/6

इस साल यूपी के गौतमबुद्ध नगर की स्टेप बाइ स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) से 12वीं करने वाली मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement