इसका एरिया एक वर्ग मील का है. पैरों से चलकर इसे मापा जा सकता है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस गांव में कुल जमा 301 लोग रहते हैं.
जब यहां के स्थानीय निवासी से बात की गई तो उन्होंने बताया एक जगह यहां के लिए एक पहली जैसी है. आज भी इस जगह को लोग नहीं जानते हैं. आपको बता दें, यहां बेहद ही सुंदर नदी भी बहती है. जहां कई तरह के जीव और वनस्पितयां मौजूद हैं.
ये रेगिस्तान काफी ऊंचाई पर हैं. कई सालों तक इस जगह के बारे में कोई नहीं जानता था.
दुनिया के सबसे छोटे रेगिस्तान का नजारा सर्दियों में देखने से ही बनता है. सर्दियों में यहां बर्फ पड़ती है.
कहा जाता है सबसे पहले इस रेगिस्तान में घुमंतू कबीले आए थे.
भले ही सदियों पहले इस रेगिस्तान की कोई पहचान नहीं थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. कारक्रॉस डेजर्ट अब एडवेंचर जगह बन चुका है. अब यहां पर्यटकों को आना-जाना लगा रहता है.
ये जगह सबसे ज्यादा एडवेंचर प्रेमियों को खूब लुभाती है. गर्मी के मौसम यहां बाइक प्रेमी अपना शौक पूरा करने आते हैं.