Advertisement

एजुकेशन

जानें- आनंद पीरामल-ईशा अंबानी के बिजनेस और एजुकेशन के बारे में

प्रियंका शर्मा
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • 1/11

देश के अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई हो रही ही है. सगाई की रस्में 21 से 23 सितंबर तक चलेगी. सगाई की रस्म इटली के Lake Como में शुक्रवार (21 सितंबर) से शुरू होगी.  ईशा अंबानी और मंगेतर आनंद पीरामल दोनों बिजनेसपर्सन हैं. इसी मौके पर जानते हैं दोनों के एजुकेशन के बारे में...

  • 2/11

आनंद ने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. 

  • 3/11

जिसके बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री ली है. 

Advertisement
  • 4/11

फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. पीरामल एंटरप्राइज की वैल्यू अभी 4 बिलियन डॉलर है. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्ट अप था, जिसका नाम पीरामल ई स्वास्थ्य था.


  • 5/11

उनका दूसरा स्टार्ट अप रिएल इस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रिएलटी था.

  • 6/11


अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.

Advertisement
  • 7/11

ईशा अंबानी ने जून के महीने में अपनी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल कर ली थी. वहीं उनके पास येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री है. 

  • 8/11

 आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था.

  • 9/11

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई ईशा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में आनंद पीरामल भी उनके साथ मौजूद थे.

Advertisement
  • 10/11

आनंद की मम्मी का नाम स्वाति पीरामल और पापा का नाम अजय पीरामल है.

  • 11/11

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल फैमिली फ्रेंड्स हैं .दोनों एक- दूसरे को सालों से जानते हैं...

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement