आनंद ने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.
जिसके बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री ली है.
उनका दूसरा स्टार्ट अप रिएल इस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रिएलटी था.
अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.
ईशा अंबानी ने जून के महीने में अपनी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल कर ली थी. वहीं उनके पास येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री है.
आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई ईशा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में आनंद पीरामल भी उनके साथ मौजूद थे.
आनंद की मम्मी का नाम स्वाति पीरामल और पापा का नाम अजय पीरामल है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल फैमिली फ्रेंड्स हैं .दोनों एक- दूसरे को सालों से जानते हैं...