Advertisement

एजुकेशन

मुंबई के आदित्य को गूगल में मिली नौकरी, सैलरी है 1.2 करोड़ रुपये

प्रियंका शर्मा
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • 1/12

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी, बेंगलुरु, (IIIT-B) के छात्र को गूगल ने 1. 2 करोड़ का पैकेज दिया है.

  • 2/12

22 साल के इस छात्र का नाम आदित्य पालिवाल है.

  • 3/12

IIIT-B में आदित्य इंटिग्रेटेड MTech की पढ़ाई कर रहे थे. वह अपनी ड्रीम जॉब पाकर वह काफी खुश हैं.

Advertisement
  • 4/12

गूगल में अब वह न्यू यॉर्क स्थित गूगल के आर्टिफिशल इंटेलिजेंस रीसर्च विंग में काम करेंगे.

  • 5/12

वह अपना काम 16 जुलाई 2018 से शुरू करेंगे.

  • 6/12

बता दें, रविवार (8 जुलाई) को आदित्य के कॉलेज में 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट हासिल किया.

Advertisement
  • 7/12

आदित्य मुंबई के रहने वाले हैं.

  • 8/12

गूगल ने 'आर्टिफिशल इंटेलिजेंस रीसर्च विंग' में काम करने के लिए दुनियाभर में 6 हजार लोगों में से सिर्फ 50 को चुना है.

  • 9/12

बता दें, वह  'ACM International Collegiate Programming Contest (ICPC) 2017-2018 के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं. ये प्रतियोगिता कंप्यूटर लैंग्वेज कोडिंग की सबसे फेमस प्रतियोगिता है. इस साल 111 देशों के 3,098 यूनिवर्सिटीज के करीब 50,000 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.

Advertisement
  • 10/12

अपनी इस सफलता पर आदित्य का कहना है कि 'मुझे यह ऑफर मार्च में मिल गया था और मैं इसका काफी इंतजार कर रहा था. इस शानदार ऑफर के मिलने से मैं बहुत खुश हूं. मैं जानता हूं कि गूगल में काम करते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

  • 11/12

बेंगलुरु में अपने पांच साल के अनुभव के बारे में आदित्य ने बताया ये मेरे लिए शानदार अनुभव था. मेरे शिक्षकों ने मुझे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया और अभिनव विचारों का भी समर्थन किया. इन सभी के सपोर्ट के बिना मुझे इतनी अच्छी जगह नौकरी मिल पाना मुश्किल था.

  • 12/12

वहीं प्रोग्रामिंग के अलावा, आदित्य को ड्राइविंग पसंद है और फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेल उन्हें काफी पसंद हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement