भुवन से पूछा गया कि आप अपने वीडियो में अपशब्दों का प्रयोग करते हैं... उस पर लोगों का क्या रिएक्शन होता है... इस पर भुवन ने बताया रोज कुछ न कुछ सुनने को मिलता है. लेकिन मेरा मानना है जो चीज है तो है... ऐसा शायद कोई होगा जो ऐसे शब्दों का प्रयोग न करता हो.
उन्होंने बताया मेरे वीडियो में अपशब्दों को प्रयोग करना किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है मैं जो देखता हूं वैसे करता हूं. शायद ही हमारे आसपास ऐसे दोस्त होंगे जो बातचीत के दौरान ऐसे शब्दों का प्रयोग न करते हों.
आज भुवन एक फेमस यूट्बर ब्लॉगर हैं. लेकिन आज भी लोगों को लगता है कि उनके वीडियो देखने के बाद बच्चा बिगड़ सकता है.
उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा- आज मेरे यूट्यूब के 10 मिलियन सब्सक्राइबर है और मैं जानता था ये जरूर आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा- 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने के बाद मुझे यकीन था कि ये और बढ़ेंगे. जिसके बाद मैंने नंबर्स के बारे में सोचना छोड़ दिया.
मेरा काम अच्छा कंटेंट पैदा करना है... मैं नंबर के पीछे नहीं भागता. भुवन से जब पूछा गया है कि आपके वीडियोज में क्या खास बात है तो उन्होंने
बताया मैंने अपनी वीडियोज को रियल रखा कुछ फैंसी नहीं रखा. उन्होंने कहा-
127 वीडियो चार दीवारी में है. उन दीवारों से मैं इमोशनली जुड़ा हुआ हूं.