Advertisement

एजुकेशन

भुवन के पहले वीडियो को मिले थे 15 व्यूज, आज हैं Youtube किंग

प्रियंका शर्मा
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/10

दिल्ली के रहने वाला एक आम लड़का भुवन बाम यूट्यूब पर अपने फनी वीडियो अपलोड करते-करते इतना फेसम हो गया है कि आज उसके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर संख्या ने 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.


  • 2/10

इसी मौके पर इंडिया टुडे 'माइंड रॉक्स' पर भुवन बाम ने अपनी वीडियो और करियर को लेकर बातचीत की.  साथ ही उन्होंने बताया कैसे ये मुकाम हासिल किया है...

  • 3/10

भुवन से पूछा गया कि आप अपने वीडियो में अपशब्दों का प्रयोग करते हैं... उस पर लोगों का क्या रिएक्शन होता है...  इस पर भुवन ने बताया रोज कुछ न कुछ सुनने को मिलता है. लेकिन मेरा मानना है जो चीज है तो है... ऐसा शायद कोई होगा जो ऐसे शब्दों का प्रयोग न करता हो.


Advertisement
  • 4/10

उन्होंने बताया मेरे वीडियो में अपशब्दों को प्रयोग करना किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है मैं जो देखता हूं वैसे करता हूं. शायद ही हमारे आसपास ऐसे दोस्त होंगे जो बातचीत के दौरान ऐसे शब्दों का प्रयोग न करते हों. 

  • 5/10

आज भुवन एक फेमस यूट्बर ब्लॉगर हैं. लेकिन आज भी लोगों को लगता है कि उनके वीडियो देखने के बाद बच्चा बिगड़ सकता है.

  • 6/10

उन्होंने एक वाकया शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक 13 साल का बच्चा मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए आया बाद में उनके पैरेंट्स ने कहा इसे ब्लॉक कर दो. फिर मैंने उन्हें बताया अगर 13 साल के बच्चे के पास इंटरनेट हैं तो वह खुद से ही सबकुछ एक्सप्लोर कर लेगा. मेरे वीडियो से बिगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा- बच्चा इंटरनेट पर है तो वह करोड़ों बुराइयों से घिरा है.

Advertisement
  • 7/10

उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा- आज मेरे यूट्यूब के 10 मिलियन सब्सक्राइबर है और मैं जानता था ये जरूर आगे बढ़ेंगे.

  • 8/10

उन्होंने कहा-  1 मिलियन सब्सक्राइबर होने के बाद मुझे यकीन था कि ये और बढ़ेंगे. जिसके बाद मैंने नंबर्स के बारे में सोचना छोड़ दिया. 

  • 9/10

मेरा काम अच्छा कंटेंट पैदा करना है... मैं नंबर के पीछे नहीं भागता. भुवन से जब पूछा गया है कि आपके वीडियोज में क्या खास बात है तो उन्होंने बताया मैंने अपनी वीडियोज को रियल रखा कुछ फैंसी नहीं रखा. उन्होंने कहा- 127 वीडियो चार दीवारी में है. उन दीवारों से मैं इमोशनली जुड़ा हुआ हूं.

Advertisement
  • 10/10

आपको बता दें, भुवन बाम का ये सफर इतना आसान नहीं है. अपने करियर की शुुरुआत उन्होंनेे 21 साल की उम्र से  की. साल 2014 में उन्होंने “The Chakhna Issue” के नाम से एक वीडियो डाला था जिस पर 10 से 15 व्यूज आए थे. लेकिन वे लगातार वीडियो अपलोड करते रहे और समय के साथ- साथ लोगों की बीच पॉपुलर हो गए.

(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)



Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement