Advertisement

एजुकेशन

ब्रिक्स की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में भारत के इस संस्थान को मिला स्थान

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • 1/10

Quacquarelli Symonds(QS) की जारी रैकिंग के अनुसार ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 यूनिवर्सिटीज में चार भारतीय संस्थान शामिल हैं. रैकिंग में ब्रिक्स देशों के 300 यूनिवर्सिटीज का आकलन किया गया, जिसमें भारत के 4 संस्थानों के नाम शामिल हैं.

  • 2/10

सबसे पहले ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, इंडिया,चीन, साउथ अफ्रीका) यूनिवर्सिटीज की 2018 के लिए रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

  • 3/10

आईआईटी बॉम्बे ने पहली बार इस रैंकिंग में 9वां स्थान पाकर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

Advertisement
  • 4/10

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु, 2017 की रैंकिंग के 6ठवें स्थान से गिरकर 10वें स्थान पर पहुंच गया है.

  • 5/10

IISc बेंगलुरू एकमात्र भारतीय संस्थान था जो साल 2016 में टॉप 10 में शामिल हुआ था. 

  • 6/10

आईआईटी दिल्ली को 15वां स्थान मिला है.

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद आईआईटी मद्रास 18वें स्थान पर हैं.

  • 8/10

बता दें, यूजीसी के अध्यक्ष वी एस चौहान ने नई दिल्ली में ये रैकिंग जारी की.

  • 9/10

बता दें, ब्रिक्स देशों में भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रिका शामिल है. लेकिन QS रैकिंग में चीन का दबदबा है. 10 में से 8 स्थानों पर चीनी यूनिवर्सिटीज का कब्जा है. जिसमें Tsinghua university, peking university और fudan university  टॉप 3 में शामिल हैं.

Advertisement
  • 10/10

वहीं अगर प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों की बात करें तो भारत से शीर्ष पर BITS पिलानी का नाम शामिल है.  रैंकिंग में इसका 109वां स्थान है.  इसके बाद 137वें स्थान पर थापड़ यूनिवर्सिटी है और 144वें स्थान पर सिंबायॉसिस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी शामिल है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement