इंडियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (CRP CLERKS-VIII) के पदों
वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. उम्मीदवार
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर अप्लाई करें. नीचे जानें- वैकेंसी से
जुड़ी सारी जानकारी...
IBPS ने कुल 7,275 पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
क्लर्क के पदों पर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होगी.
योग्यता: वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो.
आवेदन फीस: जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए- 600 रुपये और एसटी/एससी/पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है. उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग से फीस भर सकते हैं. बता दें, फीस भरने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2018 है.
कैसे होगा सेलेक्शन: जो उम्मीदवार क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले हैं उनका सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद ही होगा.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह मेंस परीक्षा दे सकते हैं. मेंस जनवरी 2019 में ली जाएगी. वहीं प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रोसेस अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न: प्रीलिम्स परीक्षा का समय एक घंटे का होगा. 100 नंबर की इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें इंग्लिश के 30 नंबर के सवाल, न्यूमेरिकल के 35 नंबर के सवाल और रीजनिंग एबिलिटी के 35 नंबर के सवाल आएंगे.
वहीं मेंस परीक्षा में 190 सवाल के लिए कुल 200 नंबर के होंगे. इस परीक्षा को हल करने का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा. जो उम्मीदवार सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें 7200 से 19300 रुपये दिए जाएंगे.
नोट: IBPS का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें, डायरेक्ट आवेदन करने के इस लिंक पर
क्लिक करें और अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर
क्लिक करें.
(सभी तस्वीरें: फाइल फोटोज)