Advertisement

एजुकेशन

बंजारन के प्यार में रखा था हैदराबाद का नाम 'भाग्यनगर'!

प्रियंका शर्मा
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 1/15

इन दिनों देश में शहरों के नाम बदलने पर जोर दिया जा रहा है. फैजाबाद-इलाहाबाद और अहमदाबाद शहर के नाम बदलने की लिस्ट में एक और शहर जुड़ गया है. जी हां इस शहर का नाम हैदराबाद है. जिसका नाम बदलकर 'भाग्यनगर' हो सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं 'भाग्यनगर' नाम रखने के पीछे का इतिहास और क्यों हैदराबाद नाम बदलने की लिस्ट में हुआ शामिल....?

  • 2/15

सबसे पहले आपको बता दें, हैदराबाद का नाम बदलने का ऐलान बीजेपी के विधायक राजा सिंह ने किया है. उन्होंने कहा- 'अगर बीजेपी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद का नाम बदल देगी'. (राजा सिंह: फोटो: ANI)

  • 3/15

जानिए- क्यों बदलेगा नाम: राजा सिंह ने कहा पहले हैदराबाद का नाम 'भाग्यनगर' ही था. फिर 16वीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करने वाले कुतुबशाही वंश के शासकों ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया.

Advertisement
  • 4/15

जब भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया गया था उस दौरान कई हिंदुओं पर हमले किए गए, मंदिरों को तोड़ दिया गया था.

  • 5/15


बीजेपी विधायक ने कहा- यदि तेलंगना में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो हमारा पहला लक्ष्य राज्य के विकास के साथ- साथ हैदराबाद का नाम बदलना होगा. हम चाहते हैं इस शहर का नाम वही हो जो पहले था. हम वास्तविक नाम चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा- सिंकदराबाद और करीमनगर का नाम भी बदला जाएगा. हालांकि अभी तय नहीं है कि इनका नया नाम क्या होगा.

  • 6/15

क्या है हैदराबाद का इतिहास: भारत के 29वें राज्य तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी हैदाराबाद है, जो दक्कन के पठार पर मूसी नदी के किनारे स्थित है. ये शहर 650 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.

Advertisement
  • 7/15

बता दें, इस शहर को मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने 1589 में बसाया था. मुहम्मद कुली कुतुबशाह कुतुबशाही राजवंश के शासक थे.

  • 8/15

1948 तक ये शहर हैदराबाद के निजा में के शासन में रहा. 1948 में भारत सरकार ने 'ऑपरेशन पॉलो' के दौरान इस भारत में शामिल कर दिया. बता दें, पहले ये शहर भारत में शामिल नहीं होना चाहता था.

  • 9/15

कहा जाता है कि किसी समय में इस खूबसूरत शहर को कुतुबशाही परंपरा के पांचवें शासक मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने अपनी प्रेमिका भागमती को उपहार के रूप में तोहफे पर दिया था. बता दें, हैदराबाद को 'निजामों का शहर' और 'मोतियों का शहर' भी कहा जाता है.

Advertisement
  • 10/15

यह भारत के सर्वाधिक विकसित शहरों में से एक है और भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो टेक्नोलॉजी का केंद्र बनता जा रहा है.

  • 11/15

भाग्यनगर नाम के पीछे कहानी- आपको बता दें, हैदरबाद नाम के पीछे कई धारणायें हैं. एक प्रसिद्ध धारणा है कि इस शहर को बसाने के बाद मुहम्मद कुली कुतुब शाह एक स्थानीय बंजारा लड़की भागमती को अपना दिल दे बैठा था.

  • 12/15

जिसके बाद वह भागमती से प्यार करने लगा था. जिसके बाद उसने भागमती से शादी कर ली. शादी के बाद भागमती के गांव और उसके आसपास के क्षेत्र का नाम भाग्यनगर रख दिया.

  • 13/15

वहीं शादी होने के बाद भागमती ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नया नाम हैदर महल रखा. बता दें, हैदर महल के नाम पर ही भाग्यनगर का नाम भी ‘हैदराबाद’  ("हैदर का बसाया गया शहर") रखा गया था .

  • 14/15

हैदराबाद की शान चारमीनार इस शहर का बड़ा आकर्षण है. मुहम्मद कुली क़ुतुबशाह ने इस बनवाया था.

  • 15/15

बता दें, राजा सिंह ने कहा कि मुगलों और निजाम ने जिन शहरों के नाम बदले हैं बीजेपी के सत्ता में आने पर एक बार फिर से उनके वास्तविक नाम रखे जाएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement