आज बॉलीवुड अभिनेत्री, डांसर और सांसद हेमा मालिनी का जन्मदिन है. हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मी करियर में कई पुरस्कार जीते हैं और फिल्म जगत में अपना नाम बनाया है. ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने फिल्म जगत में भले ही अपना कमाया हो, लेकिन पढ़ाई के मामले में वो पीछे रही. आइए जानते हैं हेमा मालिनी ने कितनी पढ़ाई की है और पढ़ाई को लेकर किस तरह से विवादों में रहीं.
हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन कई बार वो विवादों में रहीं और उन पर एजुकेशन, धर्म कई जानकारियां छुपाने का आरोप भी लगा.
साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर कई जानकारी छुपाने का आरोप लगा. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रहीं अनुज गर्ग ने उस वक्त हेमा मालिनी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने योग्यता और जाति-धर्म संबंधी जानकारी गलत दी है. उन्होंने चुनाव आयोग से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
विकिपीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है और फिल्मों की वजह से उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. हालांकि उन पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी हरफनामें में अपनी शैक्षिक योग्यता पीएचडी की मानद उपाधि दर्शाई हैं, जबकि वो मैट्रिक तक पढ़ी हैं.
मालिनी पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने उनका नामांकन रद्द करने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ा और वो मथुरा संसदीय क्षेत्र से सांसद भी बनीं.
धर्म को लेकर भी है विवाद: हेमा मालिनी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की थी और दोनों ने धर्म बदलकर शादी की थी. शादी के दौरान हेमा ने आयशा और धर्मेंद्र ने दिलावर के नाम से निकाह किया था. उस वक्त हेमा-धर्मेंद्र की शादी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था.
बाद में आप ने भी यह आरोप लगाया था कि वो मुस्लिम हैं, क्योंकि 21 अगस्त 1979 को हेमा मालिनी आयशा बी बेगम और धर्मेन्द्र दिलावर खां के नाम से इस्लाम धर्म अपना चुके हैं. इसलिए वो कई जानकारियां चुनाव आयोग से छुपा रही हैं.
हेमा पहली बार वर्ष 2003 में राज्यसभा में पहुंची. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वर्ष 2014 में उन्होंने मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ा. जहां से जीतने के बाद अब वह वहां से सांसद हैं.
हेमा पहली बार वर्ष 2003 में राज्यसभा में पहुंची. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वर्ष 2014 में उन्होंने मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ा. जहां से जीतने के बाद अब वह वहां से सांसद हैं.