आज हम ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है जिसका कारनामा जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसरल इस बच्चे ने शिक्षा के क्षेत्र में कमाल दिखाया है.
6 साल और 18 महीने की पढ़ाई करने के बाद बेल्जियम के लॉरेंट सिमन्स ने 8 साल की उम्र में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है. बेल्जियम लॉरेंट के पास 145 का आईक्यू है. (फोटो: लॉरेंट सिमन्स)
बेल्जियम के लॉरेंट सिमन्स के पास 145 का आईक्यू है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपनी दो महीनों की छुट्टियों के बाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्लानिंग कर रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
लॉरेंट के माता-पिता ने बताया जब वह 18 साल का हो जाने के बाद वह अपना हाई स्कूल का डिप्लोमा स्कूल से कलेक्ट करेगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेल्जियम के आरटीबीएफ रेडियो को इंटरव्यू देते हुए लॉरेंट ने बताया वह उसका फेवरेट सब्जेक्ट मैथ है. वह एक सर्जन, एस्ट्रोनॉट और कंप्यूटर पर काम करना चाहते हैं और आगे इन्हीं में से किसी एक फील्ड में करियर बनाना चाहते है. लेकिन बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंट के माता-पिता को उनके करियर की किसी भी तरह से टेंशन नहीं है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
उनके पिता ने कहां- '' अगर वह भविष्य में कारपेंटर बनना चाहता है तो मुझे इसमें में भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. मैं चाहता हूं मेरा बेटा खुश रहे.
(प्रतीकात्मक फोटो)