Advertisement

एजुकेशन

DU 4th Cut-Off: हिंदू, हंसराज, गार्गी, SRCC कॉलेज में अभी भी मौके

प्रियंका शर्मा
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/11

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स एडमिशन के लिए चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कटऑफ में विभिन्न कोर्सेज में 0.25 से लेकर 2 फीसदी तक की गिरावट हुई है. वहीं डीयू में अब तक 43 हजार से ज्यादा एडमिशन हो गए हैं. लेकिन डीयू में अभी भी ऐसे कोर्सेज ओपन हैं जिनमें जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के छात्र एडमिशन ले सकते हैं. देखें पूरी लिस्ट...


  • 2/11

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी SRCC में BA Economics (H) के लिए ओबीसी कैटगरी के छात्र आवेदन कर सकते है. इसी के साथ SC कैटेगरी के छात्र BCom (H) में एडमिशन ले सकते हैं.

  • 3/11

हिंदू कॉलेज में BA (Hons) इंग्लिश में जनरल कैटेगरी के छात्र 96% में एडमिशन ले सकते हैं. OBC 93 %, 92 %, ST 90 % में एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement
  • 4/11

गार्गी कॉलेज में जनरल कैटेगरी के छात्र  BA में 91% के साथ एडमिशन ले सकते हैं.

  • 5/11

दौलत राम कॉलेज में जनरल कैटेगरी के छात्र B.Sc. बॉटनी (H) में 91% और B.Sc. जूलोजी (H) में 92.66% पर एडमिशन ले सकते हैं.

  • 6/11

किरोड़ीमल कॉलेज में जनरल कैटेगरी के छात्र फिजिकल साइंस- 91%, B.Sc. फिजिक्स (H)- 95.66%, B.Sc. केमेस्ट्री (H)- 95%, B.Sc. बॉटनी (H)- 93%, B.Sc. जूलॉजी  (H) - 94% B.Sc. मैथेमटिक्स- 95.5% और B.Com - 96.25% में एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement
  • 7/11

देशबंधु कॉलेज में जनरल कैटेगरी के छात्र B.Sc. बायो केमेस्ट्री (H) -89.33%, B.Sc. बॉटनी (H) - 87%, B.Sc. मैथेमेटिक्स (H)- 90%, B.Sc. जूलॉजी (H) - 89.33%,, B.Sc. लाइफ साइंस- 85.33% में एडमिशन ले सकते हैं.

  • 8/11

दयाल सिंह कॉलेज में जनरल कैटेगरी के छात्र
 B.Sc. फिजिक्स (H)- 93%, B.Sc. जियोलॉजी (H)- 90%, B.Sc. बॉटनी (H) -  88.33%  एडमिशन ले सकते हैं.

  • 9/11

हंसराज कॉलेज में जनरल कैटगरी के छात्र B.Sc. बॉटनी (H) - 93%, B.Sc. केमेस्ट्री (H)- 96%, B.Sc. कंप्यूटर साइंस (H)- 95.75%B.Sc. जियोलॉजी (H) और B.Sc. लाइफ साइंस-  94.33% में एडमिशन ले सकते हैं.


Advertisement
  • 10/11

छात्र 6, 7  और 9 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं. 10 जुलाई 12 बजे तक छात्र फीस भर सकते हैं.

  • 11/11

आपको बता दें, डीयू की पांचवी कटऑफ 11 और 12 जुलाई को आ सकती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement