Advertisement

एजुकेशन

एक हाथ के साथ पैदा हुई ये लड़की है बॉडीबिल्डर, जज्बा देख हर कोई हैरान!

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/15

आप अगर किसी इंसान को देखें जिसका एक हाथ नहीं है तो उसे देखकर आपको बुरा लग सकता है. लेकिन 24 साल की डेविन कॉफिन को देखकर आप उनके जज्बे के फैन हो जाएंगे.

  • 2/15

डेलीमेल की खबर के अनुसार केलिफोर्निया की रहने वाली डेविन एक हाथ के साथ ही पैदा हुई थीं.

  • 3/15

डेविन जब छोटी थीं तब उन्हें एक हाथ के साथ काफी परेशानी होती थी लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.

Advertisement
  • 4/15

साल 2013 में डेविन ने अपनी फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग पर ध्यान देना शुरू किया जिसने उन्हें और पॉजिटिव बनाया.

  • 5/15

अब डेविन बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटीशन में भी भाग लेती हैं.

  • 6/15

डेविन का कहना है कि साल 2013 में उन्होंने जिम जाना शुरू किया और उन्हें वहां जाना पसंद आने लगा.

Advertisement
  • 7/15

जिम जाकर डेविन खुद को और मजबूत महसूस करती हैं.

  • 8/15

डेविन ने नेशनल फिजीक कमिटी (NPC) जॉइन किया.

  • 9/15

डेविन का कहना है कि 20 साल की उम्र तक उन्होंने अपने जैसे किसी शख्स को नहीं देखा था जो जन्म से ही इस तरह पैदा हुआ हो.

Advertisement
  • 10/15

डेविन के बॉयफ्रेंड भी हैं जिनका नाम कार्ल (Carl Truchsess) है.

  • 11/15

डेविन और कार्ल साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते हैं.

  • 12/15

डेविन सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं.

  • 13/15

इंस्टाग्राम पर डेविन के 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

  • 14/15

डेविन जिम में मेहनत करते हुए भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

  • 15/15

डेविन हर किसी के लिए एक प्रेरणा हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement