Advertisement

एजुकेशन

DU के टॉप 8 कॉलेज, जहां हर स्‍टूडेंट पढ़ने की चाहत रखता है...

aajtak.in
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • 1/8

शहीद भगत सिंह कॉलेज साल 1967 में बना था. कॉलेज खास तौर से कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जाना जाता है. शहीद भगत सिंह कॉलेज में मास्टर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स, बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई होती है.  यहां बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) जिऑग्रफी, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम प्रोग्राम और बीए प्रोग्राम कोर्स कराए जाते हैं. यहां 91 फैकल्टी मेंबर्स हैं जिनमें से 33 महिला और 47 पीएचडी होल्डर हैं.

  • 2/8

हंसराज कॉलेज, जहां से कभी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पढ़ाई कर चुके हैं, विज्ञान में पांचवें और आर्ट्स में छठे स्थान पर रहा है.  डीयू में हंसराज अकेला ऐसा कॉलेज हैं जहां अर्थ साइंस सब्जेक्ट में ऑनर्स कोर्स मौजूद है. इस कॉलेज में 11 साइंस कोर्सेस समेत कुल 18 कोर्सेस की पढ़ाई होती है. 15 एकड़ में बने इस कॉलेज में डीयू में सबसे ज्यादा 4700 छात्र पढ़ते हैं. जिनके लिए कॉलेज कैंपस में आधुनिक साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज मौजूद है.

  • 3/8

पश्चिमी दिल्ली में स्‍थित कॉलेजों में से दिल्‍ली विश्वविद्यालय का एक बेहतरीन कॉलेज है दीन दयाल उपाध्‍याय कॉलेज. यह कॉलेज शिवाजी मार्ग, कर्मपुरा में स्‍थित है. यह लगभग 6 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है. इस कॉलेज की शुरूआत सन् 1990 में हुई थी. इस कॉलेज को डी.डी.यू. भी कहा जाता है. यहां कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी, जुलॉजी, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, कॉमर्स और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंस में अंडर ग्रैजुएट ऑनर्स कोर्स कराए जाते हैं. यहां 163 फैकल्टी मेंबर्स हैं जिनमें से 108 पीएचडी और 89 महिला हैं. यहां यूजी स्टूडेंट्स के लिए करीब 665 सीट हैं.

Advertisement
  • 4/8

हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शुमार हिंदू कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय श्री कृष्ण दासजी ने सन् 1899 में की थी. आर्ट, कॉमर्स और साइंस विषयों की पढ़ाई के मामले में हिंदू कॉलेज देश के प्रमुख संस्थानों में से एक माना जाता है. हिंदू कॉलेज में  बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकनॉमिक्स, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिस्ट्री, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फिलॉसफी, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत, बैचलर ऑफ आर्ट्स , मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इकनॉमिक्स, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत आदि की पढ़ाई होती है.

  • 5/8

सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1 फ़रवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है. इस कॉलेज में आर्टस और साइंस के कई विषयों की पढ़ाई होती है. सेंट स्टीफंस कॉलेज में  बैचलर ऑफ आर्ट्स, बी. ए. (ऑनर्स) इन इकॉनोमिक्स, बी. ए. (ऑनर्स) इन इंग्लिश, बी. ए. (ऑनर्स) इन हिस्ट्री, बी. ए. (ऑनर्स) इन फिलॉस्फी, बी. ए. (ऑनर्स) इन संस्कृत, आदि की पढ़ाई होती है.

  • 6/8

दिल्ली में महिलाओं के लेडी श्रीराम कॉलेज ने ह्यूमेनिटीज से जुड़े विषयों में अपनी सर्वोच्चता फिर से हासिल कर ली है. प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हाल के सफल उम्मीदवारों में अव्वल स्थान हासिल करने वाले इस कॉलेज के पास जश्न मनाने की एक और वजह भी है. यह शिक्षा में स्नातक (बीएड) की डिग्री देने वाले कॉलेजों में भी सबसे ऊपर है. यहां 846 सीट है और 103 फैकल्टी हैं. 91 फैकल्टी महिला और 61 फैकल्टी पीएचडी क्वॉलिफाइड हैं.

Advertisement
  • 7/8

लाला श्रीराम ने 1926 में SRCC यानी कि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्‍थापना की थी. SRCC ने छात्रों को अंडरग्रेजुएट डिग्री 1933 और पोस्‍ट ग्रेज्‍युएट डिग्री 1948 से देनी शुरू की. यह कॉलेज 1957 में दरियागंज से दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस पहुंचा और आज भी वहीं है. SRCC में बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) इकनॉमिक्‍स, पीजी डिप्लोमा इन ग्‍लोबल बिजनेस ऑपरेशंस, एमकॉम और एमए (इकनॉमिक्स) की पढ़ाई होती है. यहां 136 फैकल्टी सदस्य हैं, जिनमें से 76 महिला और 43 पीएचडी हैं.

  • 8/8

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज मिरांडा हाउस की स्थापना सन् 1948 में की गई थी. मिरांडा हाउस डीयू के प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेजों में से एक है. कॉलेज से निकलीं नामी-गिरामी महिलाएं देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही हैं. मिरांडा हाउस 2500 से अधिक छात्राओं को आर्ट्स और साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है. मिरांडा हाउस की फैकल्टी भी अपनी प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है.  यहां 233 फैकल्टी मेंबर्स हैं, जिनमें से 142 पीएचडी हैं। यहां 195 महिला फैकल्टी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement