देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की संपदा के बारे में तो हर कोई जानता है,लेकिन शायद ही किसी को उनके बच्चों के जीवन से जुड़ी जानकारी होगी. जानें देश के सबसे अमीर लोगों के बच्चों से जुड़ी बातें.
आकाश अंबानी
आकाश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी के बेटे हैं. उन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली. यह अपने पापा के नए बिजनेस रिलायंस जियो को संभाल रहें हैं. साथ ही दूसरे बिजनेस में भी यह अपने पापा यानी मुकेश अंबानी की मदद करते हैं. पापा के बिजनेस को संभालने के साथ इन्हें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने का शौक भी हैं.
अनन्या बिड़ला
अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम और नीरजा बिड़ला की बेटी हैं. अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने माइक्रोफाइनेंस फर्म स्वतंत्र प्राइवेट लिमिटेड बनाई है, जिसका कारोबार देश के 2 राज्यों में फैला है, इसकी 18 ब्रांच में 100 से ज़्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. अनन्या बिड़ला को म्यूजिक का शौक है. साल 2016 में अनन्या बिड़ला को यंग बिजनेस व्यक्ति के तौर पर ET Panache ट्रेंडसेटर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
आदर पूनावाला
आदर पूनावाला सायरस पूनावाला के बेटे हैं. लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिन्स्टर से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने साल 2001 में सीरम इंस्टीट्यूट को ज्वाइन किया था. साल 2011 में यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ बने. इसके साथ ही वह GAVI Alliance के बोर्ड मेम्बर भी हैं.
आदित्य मित्तल
आदित्य मित्तल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध स्टील कंपनी के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल के बेटे हैं. साल 1997 में अपने पिता की कंपनी के साथ ही जुड़ गए थे. उन्होंने अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. वह कंपनी के CFO हैं. उनकी पत्नी मेघा मित्तल जर्मनी की फैशन कंपनी एस्काडा की मालकिन हैं.
रोशनी नाडर
रोशनी नाडर HCL के चैयरमैन शिव नाडर की इकलौती संतान है. रोशनी HCL कॉरपोरेशन की CEO हैं. रोशनी ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से पढ़ाई की. फिर केलॉग यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया. साल 2004 में रोशनी को NDTV यंग फिलनांथ्रोपिस्ट- इंडियन ऑफ द ईअर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही साल 2016 में बिजनेस टूडे ने इंडिया कि मोस्ट पॉवरफुल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया.
रिषाद अजीम
रिषाद, आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के बड़े बेटे हैं. रिषाद ने इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली, उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. 18 जुलाई साल 2007 में उन्होंने विप्रो को ज्वाइन किया. रिषाद विप्रो के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर होने के साथ विप्रो के बोर्ड मेम्बर भी हैं.