Advertisement

एजुकेशन

घर पर ताला नहीं लगाते थे चाचा चौधरी, कंप्‍यूटर से तेज चलता था दिमाग

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/7

चाचा चौधरी, बिल्‍लू और पिंकी जैसे धमाकेदार किरदार देने वाले महान कार्टूनिस्‍ट प्राण कुमार शर्मा का जन्‍म 15 अगस्‍त 1958 को हुआ था.

  • 2/7

उन्‍होंने चाचा चौधरी का पहला स्‍केच 1969 में बनाया था, जो हिंदी पत्रिका लोटपोट में छपा था. उन्‍हें 'हिदुस्‍तान का वॉल्‍ट डिजनी' भी कहा जाता है.

  • 3/7

प्राण कुमार शर्मा के मशहूर कार्टूंस में से एक था चाचा चौधरी. आपको बताते हैं ऐसी बातें, जिसने चाचा को हर घर का सदस्‍य बना दिया था.

Advertisement
  • 4/7

चाचा चौधरी कभी अपने घर पर ताला नहीं लगाते दिखते थे. चाचा के लिए टैगलाइन थी, इनका दिमाग कंप्‍यूटर से भी तेज चलता है.

  • 5/7

चाचा चौधरी के कुत्‍ते का नाम राकेट (रॉकेट) था. और वो शाकाहारी था.

  • 6/7


साबू की फेवरेट डिश 'भाग्‍यवान' यानी चाची के हाथों से बनी  मटर पुलाव हाती थी.

Advertisement
  • 7/7

चाचा हमेशा गंजे दिखाए जाते थे. साबू का सिग्‍नेचर मूव होता था 'धोबी पछाड़.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement