Advertisement

एजुकेशन

'भूपेन हजारिका' जैसे और पुल भी हैं दुनिया में, कई पर रहते हैं लोग

aajtak.in
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • 1/8

दुनिया का सबसे बड़ा पुल 'ढोला सदीया सेतु' असम और अरुणाचल को जोड़ने वाला है. ये पुल चीन की सीमा के नजदीक भारत में किसी नदी पर बना सबसे लंबा पुल है. यह 60 टन वजनी युद्धक टैंक का वजन भी उठा सकता है. ये पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बना हुआ है. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर है.

  • 2/8

चीन में बने हुए इस पुल का नाम दांयांग-कंशन ग्रांड ब्रिज है. ये 2010 में बनकर तैयार हुआ. इस पुल की लंबाई 165 किलोमीटर है.

  • 3/8

ये पुल पानी के ऊपर बने हुए पुल में से सबसे बड़ा पुल है. इस पुल का नाम लेक पोंटचार्टेन कॉसवे है. ये पुल अमेरिका में बना हुआ है. एस पुल को 1956 में बनाया गया था. इस पुल की लंबाई  38.35 किमी है.

Advertisement
  • 4/8

पुलअकाशी-क्यको ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा लटका हुआ पुल है. जापान में बने हुए इस पुल को 1998 में बनाया गया था. इस पुल की लंबाई 3.9 किमी है है.

  • 5/8

ये दुनिया का सबसे लंबा फ्लोटिंग पुल है. इस पुल का नाम ब्रिजइवरग्रीन प्वाइंट ब्रिज है.  इस पुल का शुभांराम्भ 2016 में हुआ था. इस पुल की लंबाई 2.35 किमी

  • 6/8

ये दुनिया का सबसे लंबा ढका पुल है.इस पुल का नाम पुलहर्टलैंड ब्रिज है. ये पुल कनाडा में है. इस पुल को 1901 बनाया गया था. इस पुल की लंबाई 391 मीटर है.


Advertisement
  • 7/8

इसे सबसे लंबा चिनाई (मैसर्नी) वाला पुला के नाम से जाना जाता है. इस पुल का नाम पोंट डे दा लिबरेशन डी विलेंसज-सर-लाट है. ये पुल 1919 में खुला था. इसकी लंबाई 96 मीटर

  • 8/8

ये दुनिया का सबसे लंबा रहने लायक (इनहैबिटेड) पुल है. इस पुल का नाम क्रैमबुर्क है. इस पुल को 1472 में खोला गया था. इसकी लंबाई 79 मीटर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement