बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीखों में बदलाव किया है. बोर्ड अब तय समय से पहले ही परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर देगा. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.
बता दें कि पहले बोर्ड की ओर से जानकारी जारी की गई थी कि 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 7 जून को जारी किए जाएंगे, जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान 20 जून को होगा.
हालांकि अब बोर्ड ने इस कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड के नए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट एक दिन पहले ही 6 जून को जारी कर दिए जाएंगे.
इससे पहले आनंद किशोर ने कहा था कि 12वीं की परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके बाद परीक्षाफल की घोषणा समिति द्वारा की जाएगी.
अक्सर परीक्षा के रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिए जाते हैं, लेकिन इस बार नतीजों में देरी हुई है. बता दें कि पिछली बार बोर्ड में फेल होने वालों की संख्या अधिक होने से बोर्ड को कई सवालों का सामना करना पड़ा था.
इस बार बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच किया था. पिछले साल साइंस विषय में 30.11 फीसदी, आर्ट्स में 32.13 और कॉमर्स में 73.76 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें.