Advertisement

एजुकेशन

इंजीनियरिंग कर चुके हैं प्रभास, 2002 में आए थे फिल्मों में

प्रियंका शर्मा
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/10

आज बाहुबली स्टार प्रभास का जन्मदिन है.  वह तेलुगू फिल्मों के पॉपुलर हीरो हैं. आइए जानते हैं वह कितने पढ़े- लिखे हैं.

  • 2/10

प्रभास का पूरा नाम 'वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजु उप्पालापाटि' है. आज उनका 39वां जन्मदिन हैं. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था.

  • 3/10

अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली रोल निभाने से पॉपुलर हुए प्रभास पहले प्रोफेशनल इंजीनियर थे.

Advertisement
  • 4/10

उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बीटेक किया था.

  • 5/10

उनकी स्कूलिंग डीएनआर स्कूल भीमवरम से हुई थी.

  • 6/10

प्रभास ने साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
  • 7/10

उन्होंन साउथ की कई फिल्में कीं. लेकिन फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 से वह ज्यादा फेमस हो गए. जिसमें उनकी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तो बनाए, लेकिन साथ ही उनके किरदार ने खूब तारीफें बटोरीं.

  • 8/10

प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने करोड़ों की कमाई की थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
बाहुबली मूवी के लिए प्रभास ने अपने 5 कीमती साल दिए थे. उन्होंने लगभग 600 दिन शूटिंग की थी.

  • 9/10

कहा जाता है कि फिल्म की वजह से उन्होंने 6000 शादी के रिश्ते ठुकराए थे. बाहुबली के शूट के दौरान वे 200 करोड़ की कीमत तक के ऑफर ठुकरा चुके हैं.

Advertisement
  • 10/10

बता दें, प्रभास को पढ़ने के साथ स्पोर्ट्स में भी रुचि है. जिम में वर्कआउट करना उनका डेली रुटीन है. वह हमेशा खुद को फिट रखते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement