Advertisement

एजुकेशन

हिमाचल जाकर ये खतरनाक काम करना चाहती हैं मिस इंडिया अनुकृति

प्रियंका शर्मा
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 1/9

तमिलनाडु के शहर त्रिची में पली-बढ़ी अनुकृति वास को 'फेमिना मिस इंडिया 2018' चुना गया है. इस ताज को हासिल करने के लिए उन्होंने 29 कंटेस्‍टेंट को हराया है. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें..


  • 2/9

अनुकृति वास की उम्र 19 साल है. उनका जन्म 28 सितंबर 1998 में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग आरएसके सेकेंडरी स्कूल, त्रिची से की है.

  • 3/9

वह इस समय लोयोला कॉलेज, चेन्नई से बीए सेकेंड ईयर में हैं.

Advertisement
  • 4/9

जहां वह फ्रेंच लिटरेचर की पढ़ाई कर रही हैं.

  • 5/9

बता दें, अनुकृति वास मिस इंडिया बनने से पहले मिस तमिलनाडु रह चुकी हैं.

  • 6/9

कमाल की बात ये है कि ब्यूटी विद ब्रेन के साथ वह एथलीट भी हैं.

Advertisement
  • 7/9

अगर आपको लगता है कि जो लड़कियां 'मिस इंडिया' बनना चाहती हैं और उनका शौक मेकअप और फैशन करना ही होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि अनुकृति को मेकअप और फैशन के अलावा एडवेंचर और घूमना दोनों ही पसंद है.

  • 8/9

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अनुकृति ने बताया कि 'मैं एक एथलीट हूं और मेरे दोस्तों ने बताया कि पैराग्लाइडिंग काफी अच्छा एक्सपीरियंस हैं. उन्होंने आगे कहा अगर मौका मिला तो हिमाचल प्रदेश जाकर पैराग्लाइडिंग करूंगी. क्योंकि कहा जाता है वह जगह पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे बेस्ट है'. आपको बता दें, पैराग्लाइडिंग काफी खतरनाक होती है.


  • 9/9

अनुकृति ने बताया कि वह शुरू से ही टॉमबॉय की तरह रही हैं और उन्हें बाइक चलाने का काफी शौक है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement