Advertisement

एजुकेशन

दो बार MA कर चुके हैं अमिताभ, पहली नौकरी में मिली थी ये सैलरी

प्रियंका शर्मा
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/11

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 76वां जन्मदिन है. फिल्मों की दुनिया में उनकी एक अलग पहचान हैं. आज हम उनकी कॉलेज लाइफ, पहली नौकरी और पहली सैलरी के बारे में बताएंगे.


  • 2/11

अमिताभ बच्चन के पास आर्ट्स में डबल मास्टर्स डिग्री है. यानी वह दो बार MA कर चुके हैं.

  • 3/11

उन्होंने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी और बॉयज हाई स्कूल (बी.एच.एस.) और उसके बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढाई की.

Advertisement
  • 4/11

शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई के साथ- साथ वह नाटकों और थिएटर में हिस्सा लेते थे. यहां से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया. बिग बी को ऑस्‍ट्रेलिया की 'क्‍वींसलैंड यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

  • 5/11

जैसे ही ग्रेजुएशन पूरी हुई. उसके बाद वह नौकरी की तलाश में भटकने लगे, लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली.

  • 6/11

फिर तभी अपने एक दोस्त के कहने पर उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में 'वॉइस नरेशन' की नौकरी के लिए अप्लाई किया, लेकिन अमिताभ को उनकी आवाज की वजह से रिजेक्ट कर दिया था. जहां उनकी आवाज को मोटा बताया गया था.

Advertisement
  • 7/11

दिल्ली में उन्हें निराशा हाथ लगी जिसके बाद वह कोलकाता (तब कलकत्ता) चले गए. यहां उन्होंने 5 साल बिताए और दो प्राइवेट कंपनियों में में काम किया. नौकरी वे दिल लगाकर करते थे, लेकिन साथ ही थिएटर, सिनेमा का शौक भी चलता रहा.

  • 8/11

कोयले का बिजनेस करने वाली एक कंपनी में उनकी सैलरी 500 रुपए महीना थी.



  • 9/11

जबकि दूसरी कंपनी में उनकी सैलरी 1680 रुपए थी. जहां वह ब्रोकर का काम करते थे.

Advertisement
  • 10/11

उन्होंने अपनी पहली कार सेकेंड हैंड खरीदी थी.

  • 11/11

बता दें, अमिताभ एक इंजीनियर बनना चाहते थे साथ ही उनकी ये भी चाहत थी कि वे एक दिन भारतीय वायु सेना में काम करें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आज दुनिया उन्हें बॉलीवुड के महानायक के नाम से जानती हैं.

(सभी फोटोज: इंस्टाग्राम)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement