आज अक्षय कुमार 51 साल हो गए हैं. उनका जन्म आज ही के रोज 9 सितंबर 1967 में पंजाब में हुआ था. अपनी मेहनत और लगन से उन्हें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है... नाम और शोहरत दोनों ही उनके पास है, लेकिन सबकुछ हासिल करने में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा..
अक्षय का मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा. वह काफी शरारती थे. पढ़ाई के अलावा उनका मन खेल-कूद में ज्यादा लगता. उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल खेल काफी पसंद था.
जब वो 8वीं कक्षा में पढ़ते थे तभी से उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.
इसके बाद उन्होंने बैंकॉक जा कर इसकी ट्रेनिंग ली.. इसके अलावा उन्होंने थाइलैंड जाकर Muay Thai सीखा. बता दें, फिल्मों में करियर बनाने से पहले बैंगकॉक में वेटर और कुक का काम करते थे.
अक्षय जब मुंबई आए तो पहले बच्चों को कराटे सिखाते थे, लेकिन बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाना उनके लिए इतना आसान नहीं था. वह घर-घर जाकर मार्शल आर्ट ट्रेंनिंग देने के लिए लोग ढूंढते थे.
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त था जब वे दिल्ली के लाजपत नगर में कुंदन ज्वेलरी बेचा करते थे.
जब वह बैंकॉक में थे तो वहां की स्ट्रीट फाइटिंग में हिस्सा लेते थे और कई बार हार भी जाते थे. उन्होंने बताया था कि वह कोलकाता में बतौर स्पॉट ब्वॉय भी काम कर चुके हैं.
मार्शल आर्ट में माहिर खिलाड़ी अक्षय कुमार अभिनय के क्षेत्र में नहीं, बल्कि इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे.
बता दें, अक्षय की स्कूली पढ़ाई डॉन बोस्को स्कूल में हुई और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा कॉलेज से हुई. भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की.