Advertisement

एजुकेशन

इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/10

सहारा-सेबी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए लोनावाला के पास स्थित एंबी वैली को नीलाम करने का फैसला सुनाया है.

  • 2/10

देश की पहली लग्जरी प्लांड हिल सिटी 'एंबी वैली' एक ऐसी टाउनशिप है, जहां एक-एक बंगला कई करोड़ का है.

  • 3/10

ये सुब्रत राय सहारा का ड्रीम प्रोजेक्‍ट माना जाता है. यहां सहारा का प्राइवेट रनवे भी है. एंबी वैली में कई फिल्मस्टार, खिलाडि़यों व वीआईपी के बंगले हैं.

Advertisement
  • 4/10

एंबे वैली इतनी खूबसूरत है कि यहां से लौटने का शायद ही किसी का मन करे. यहां की खूबसूरत वादियां, लेक और लग्जरी बंगलों की वजह से खूब पर्यटक आते हैं.

  • 5/10

पहाड़ी इलाके में बनी एंबी वैली कुल 10,600 एकड़ में फैली है. यहां पर होटल्‍स के अलावा, गोल्फ कोर्स, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड, हॉस्प्टिल आदि की सुविधाएं भी हैं.

  • 6/10

बता दें कि ये देश की पहली ऐसी टाउनशिप है, जो हिल एरिया पर विकसित की गई है.

Advertisement
  • 7/10

इस वैली में रेजिडेंशियल फ्लैट्स से लेकर, जिम, फिल्म शूटिंग स्टूडियो, गोल्फ कोर्स, फॉर्च्यून फाउंटेन सहित सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

  • 8/10

वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं. स्काई डाइविंग भी होती है. ये वैली लोनावाला से 23 किमी दूर मुंबई-पुणे हाईवे पर है.

  • 9/10

इस वैली तक लोग सड़क के रास्‍ते ही पहुंचना पसंद करते हैं. हाइवे के बाद जब वैली का रास्‍ता शुरू होता है तभी से पर्यटकों को सुंदर नजारे दिखने शुरू हो जाते हैं.

Advertisement
  • 10/10

इस वैली की कीमत 39,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. सहाराश्री के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को कभी अमीरों का ऐशगाह माना जाता था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement