केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस परीक्षा में 31 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. इस साल बोर्ड ने पेपर लीक, धोखाधड़ी और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरती है. वहीं अगर आपका बच्चा परीक्षा देने जा रहा है तो सीबीएसई की ओर से जारी ये 6 जरूरी निर्देश पढ़ लें, क्योंकि अगर आपका बच्चा परीक्षा केंद्र के लिए निकलते हुए कुछ भूल जाए तो आप याद दिला सके.
स्कूल यूनिफॉर्म: रेगुलर छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दिया गया. जो छात्र अपनी पूरी यूनिफॉर्म में नहीं आएगा उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
पैरेंट्स के सिग्नेचर: जहां पहले एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल और छात्र के सिग्नेचर होते थे वहीं बोर्ड की नई गाइनलाइन के अनुसार एडमिट कार्ड पर माता-पिता के सिग्नेचर जरूरी है. किसी एक के सिग्नेचर छूटने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
10 बजे के बाद नो एंट्री: किसी भी परिस्थिति में सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे सुबह 9:45 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.
परीक्षा केंद्र में इन चीजों की मनाही - छात्र एक पारदर्शी बैग में अपनी पेन और जरूरत की स्टेशनरी ले जा सकते हैं. इनके अलावा, छात्रों को केवल अपने स्कूल का कार्ड और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति है. वहीं एक बार चेक कर ले एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर और मुहर लगी हुई हो.
पुराने प्रश्न पत्र बैन- जारी नए निर्देशों के अनुसार बोर्ड ने परीक्षा हॉल के अंदर पुराने प्रश्न पत्रों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. सीबीएसई के अनुसार, किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एक पुराने प्रश्न पत्र को ले जाने की अनुमति नहीं है.
कम होगा छात्रों का दवाब: छात्रों पर दवाब कम करने के लिए बोर्ड ने घोषणा की है कि 33 फीसदी अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न होंगे और वह 'रचनात्मक जवाबों' को अधिक 'प्राथमिकता' देगी.