Advertisement

एजुकेशन

ऐसे हैं बिल गेट्स के बेटा-बेटी, फॉलो करते हैं घर के ये सख्त नियम

aajtak.in
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 1/8

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का आज 64वां जन्मदिन है. वह लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में कई बार रहे हैं. आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में. कौन हैं उनके बेटा- बेटी.

  • 2/8

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं बिल गेट्स की पत्नी की. उनकी पत्नी का नाम Melinda Gates हैं. दोनों की शादी 1994 में हुई थी. बता दें, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के तीन बच्चे हैं. 2 बेटियां और एक बेटा. जेनिफर कैथेराइन गेट्स (बेटी), रोरी जॉन गेट्स (बेटा) और फोएबे अदेले गेट्स (बेटी).

  • 3/8

बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर का जन्म 26 April 1996 में हुआ था. वर्तमान में वह 23 साल की हैं. उन्होंने Stanford University से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने बायोलॉजी में पढ़ाई की है. बता दें, उनकी बड़ी बेटी जेनिफर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं. उन्हें घुड़सवारी का बेहद शौक है. महज 6 साल की उम्र से घुड़सवारी करना शुरू कर दिया था.


(बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर )

Advertisement
  • 4/8

बिल गेट्स की छोटी बेटी फोएबे का जन्म 14 सितंबर 2002 में हुआ था. वर्तमान में वह 17 की हैं. अपनी स्कूलिंग उन्होंने Professional Children's School से की है.



(बिल गेट्स की सबसे छोटी बेटी फोएबे )

  • 5/8

बिल गेट्स के बेटे रोरी  का जन्म 23 मई 1999 में हुआ था, वर्तमान में वह 20 साल के हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग Lakeside School से की है.

  • 6/8

आपको बता दें, बिल गेट्स ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र तक टेक्नोलॉजी से दूर रखा.


(बिल गेट्स की सबसे छोटी बेटी फोएबे )



Advertisement
  • 7/8

जब उनके बच्चे मोबाइल के लिए जिद्द करते थे, पर उनकी पत्नी मेलिंडा और वो खुद इस मामले में बेहद सख्ती बरतते थे. उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र से पहले मोबाइल हाथ में नहीं दिया.

  • 8/8

यही नहीं बिल गेट्स के घर में और भी कई सख्त नियम हैं. मसलन, टीवी देखने का समय निर्धारित है. एक समय के बाद रात में घर का कोई भी शख्स टीवी नहीं देख सकता. खाने की टेबल पर कोई भी व्यक्त‍ि मोबाइल फोन नहीं ला सकता.


(बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर )

सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement