Advertisement

एजुकेशन

Bihar Police: ग्रेजुएट के लिए 2446 पदों पर नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

aajtak.in/मानसी मिश्रा
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/9

Bihar Police SI Job 2019: पुलिस विभाग में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस में कुल 2,446 पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट (Sergeant), असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) और असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन) पदों के लिए आवेदन मागे हैं. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जानकारी और कैसे करना है आवेदन.



  • 2/9

कैसे करें आवेदन

कुल 2446 पदों पर आवेदन मांगे हैं जो इस प्रकार हैं.

पुलिस सब-इंस्पेक्टर-  2064 पद
सार्जेंट (Sergeant)- 215 पद
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)- 125 पद
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन)- 42 पद




  • 3/9

योग्यता

इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो.  (योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें)

Advertisement
  • 4/9

जरूरी तारीखें.


आवेदन करने की तारीखें- 22 अगस्त, 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 सितंबर, 2019

  • 5/9

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. वहीं पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए.

  • 6/9

पे-स्केल



पुलिस सब इंस्पेक्टर - 35400 और 112400 रुपये

सार्जेंट (Sergeant)- 35400 और 112400 रुपये

असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)- 29200 और 92300 रुपये

असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन)- 29200 और 92300 रुपये




Advertisement
  • 7/9

क्या होगी आवेदन फीस


जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस  700 रुपये है. वहीं  SC/ST/PH उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.  बता दें, फीस भरने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2019 है.



  • 8/9

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. जिसके बाद दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा.



  • 9/9

कैसे होगा सेलेक्शन

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन तीन स्टेज की जरिए किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को प्री, मेन्स परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement