19 अक्टूबर 1993 को यानी आज ही के दिन बेनजीर भुट्टो दूसरी बार पाकिस्तान
की प्रधानमंत्री बनीं थी. पहली बार प्रधानमंत्री का पद 1988
में संभाला था. बेनजीर भुट्टो को पाकिस्तान की सबसे
प्रभावशाली महिलाओं थीं. आपको बता दें,
किसी मुस्लिम देश का नेतृत्व करने वालीं पहली
महिला थीं. आइए ऐसे में जानते हैं उनके परिवार के बारे में. क्या कर रहे हैं उनके बच्चे.
(बेनजीर भुट्टो अपने तीनों बच्चों के साथ) फोटो- (instagram) aseefabz
सबसे पहले आपको बता दें 27 दिसंबर 2007 की शाम को रावलपिंडी के लियाकत बाग में बेनजीर भुट्टो की हत्या की गई
थी. इस आत्मघाती हमले में
54 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी.
फोटो- reuters
बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान में लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पहले
प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी थीं. उनके पिता को
मिलिट्री शासनकाल के दौरान फांसी पर लटका दिया गया था.
मौत से पहले बेनजीर तीसरी बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनने
के लिए प्रयास कर रहीं थीं.
(बेनजीर भुट्टो अपने बेटा और बेटी के साथ) फोटो- (instagram) aseefabz
ये थे उनके पिता
बेनजीर भुट्टो के पिता का नाम जुल्फिकार अली भुट्टो था. वह
पाकिस्तान के 10वें प्रधानमंत्री थे और चौथे राष्ट्रपति. उन्हें
4 अप्रैल 1979 को रावलपिंडी की जेल में फौजी हुकूमत ने
फांसी पर लटका दिया था. उन पर अपने राजनीतिक
प्रतिद्वंदी को मरवाने का इल्जाम था.
(बेनजीर भुट्टो के पिता का नाम जुल्फिकार अली भुट्टो)
फोटो- (instagram) aseefabz
बेनजीर भुट्टो के पति
बेनजीर भुट्टो की शादी 1987 में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति
आसिफ अली जरदारी से हुई. वह 2008 से 2013 पाकिस्तान
के राष्ट्रपति रहे. भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद वह
पाकिस्तान में जन्मे पहले राष्ट्रपति थे. बता दें, उनपर
भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
(बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी) फोटो- (instagram) aseefabz
बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के तीन बच्चे हैं. दो
बेटी और एक बेटा. बड़ी बेटी का नाम बख़्तावर भुट्टो जरदारी,
छोटी बेटी का नाम आसिफा भुट्टो जरदारी और बेटे का नाम
बिलवाल भुट्टो जरदारी है.
(बेनजीर भुट्टो अपने परिवार के साथ) फोटो- reuters
बता दें, साल 1988 में चुनाव जीतकर उन्होंने पाकिस्तान का शासन संभाला था. जब बिलावल पैदा हुए, तब बेनजीर 1988 में चुनाव के लिए कैंपेनिंग कर रही थी. उसके बाद 24 जनवरी 1990 में बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो को जन्म दिया था. पहली पहली ऐसी महिला प्रधानमंत्री थी जो पद पर रहते हुए मां बनीं थी.
फोटो- reuters
दूसरी बार न्यूजीलैंड की जेसिंडा अर्डन (Jacinda Ardern) दूसरी ऐसी महिला प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने ओहदे पर रहते हुए बच्चे को जन्म दिया था. बेनजीर भुट्टो 1988 से 1990 और फिर 1993 से 1996 तक पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रही थी.
क्या करते हैं बेनजीर भुट्टो के बच्चे
बेनजीर भुट्टो का बेटा बिलवाल भुट्टो जरदारी वर्तमान में
पाकिस्तानी राजनेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वर्तमान
अध्यक्ष हैं. वह 13 अगस्त, 2018 को पाकिस्तान की
विधानसभा के सदस्य बने थे. उनका जन्म 21 सितंबर 1988
को कराची में हुआ था.
(बेनजीर भुट्टो की दोनों बेटियां)फोटो- (instagram) aseefabz उनकी छोटी बेटी का जन्म 3 फरवरी 1993 में हुआ था. उन्होंने ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी, द यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से पढ़ाई की है. वर्तमान में वह 26 साल की हैं.
छोटी बेटी आसिफा फोटो- (instagram) aseefabz
बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो का जन्म 25 जनवरी 1990 में हुआ था. उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वर्तमान में वह 29 साल की हैं.
बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो- फोटो- (instagram) aseefabz
बता दें, मां बनने के बाद किताब
'बेनज़ीर भुट्टो - मेरी आपबीती' लिखी. जिसमें उन्होंने लिखा . "मैं अपनी मां की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह सिखाया कि मां बनने की तैयारी एक शारीरिक क्रिया है और उसे रोजमर्रा के कामकाज में बाधा नहीं बनने देना चाहिए.''
इसी किताब में वे आगे लिखती हैं. ''पाकिस्तान कोई मामूली देश नहीं है, न ही मेरी जिंदगी कोई साधी-सपाट जिंदगी है. मेरे पिता और मेरे दो भाई मार दिए गए. मेरी मां, मेरे पति और मुझे खुद भी जेल में बंद कर दिया गया.
फोटो- reuters
मैंने कई-कई बरस का देश-निकाला झेला. इन तमाम दुःख-मुसीबतों के बावजूद, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं. मैं खुशनसीब इसलिए हूं क्योंकि मैं परम्पराओं को तोड़ते हुए किसी मुस्लिम देश की पहली, चुनाव के जरिए बनी हुई प्रधानमंत्री बन सकी.
फोटो- reuters
बेनजीर भुट्टो का जन्म पाकिस्तान के धनी जमींदार
परिवार में हुआ. उनके बाबा सर शाह नवाज भुट्टो अविभाजित
भारत के सिंध प्रांत स्थित लरकाना जिले में भुट्टोकलां गांव के
निवासी थे.
फोटो- reuters