भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली हमेशा उनकी सफलता के पीछे रहीं. उन्होंने कई मंचों से अपनी पत्नी के सहयोग की बात स्वीकार की. वहीं संगीता भी पति के साथ हमेशा हर मौके पर पीछे खड़ी रही. अब अरुण जेटली हमारे बीच में नहीं रहे. 66 साल की उम्र में (24 अगस्त 2019) को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर निधन हो गया. आइए जानते हैं उनकी लवस्टोरी के बारे में.
(अरुण जेटली का परिवार)
अरुण जेटली की पत्नी संगीता जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की रहने वाली है. बात साल 2014 की है. अरुण जेटली जब अपना बजट भाषण पढ़ रहे थे. तब उनकी पत्नी उन्हें लोकसभा की गैलरी से स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम देख रही थीं.
अचानक जेटली असहज हो गए और पानी का गिलास पकड़ लिया. सबके लिए वो सामान्य बात थी, लेकिन संगीता बहुत घबरा गई थीं. अरुण जेटली उस वक्त भयंकर कमर के दर्द से जूझ रहे थे, वही दर्द उनकी पत्नी ने बाहर से पढ़ लिया था.
बता दें कि उस दिन तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को लोकसभा में बजट भाषण देते हुए पीठ दर्द की शिकायत हुई थी. तभी भाषण शुरू करने के करीब 45 मिनट बाद लोकसभा अध्यक्ष से 5 मिनट के ब्रेक की अनुमति ली थी.
बाद में मीडिया से बातचीत में संगीता जेटली ने बोला भी कि पति की हर तकलीफ का अहसास उन्हें पहले हो जाता है. संगीता जेटली और अरुण जेटली के आपसी तालमेल के ऐसे किस्से अक्सर मीडिया में छपते रहे.
2018 बजट के बाद भी मीडिया के सामने वो पति के काम से काफी खुश नजर आ रही
थीं. जेटली को जानने वाले करीबी दोनों की आपसी समझ की हमेशा नजीर देते थे.
(अरुण जेटली की बेटी (बाएं) और पत्नी (दाएं)
कठुआ में ससुराल, कांग्रेसी नेता की बेटी थी संगीता
अरुण जेटली का ससुराल जम्मू एंड कश्मीर के कठुआ जिले में था. उनकी पत्नी संगीता जम्मू और कश्मीर के 26 साल वित्त मंत्री रहे गिरधारी लाल डोगरा की बेटी थीं. उनके पिता पुराने कांग्रेसी नेता थे. गिरधारी लाल की लोकप्रियता के चलते लोग उन्हें 'द पीपुल्स मैन' कहते थे.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जब 2018 में नरेन्द्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. बजट पर अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली ने पहला रिएक्शन दिया है. जहां उनकी पत्नी ने बजट को 10 में से 9 नंबर दिए. वहीं, बेटे ने 10 में से 10 नंबर दिए. साल 2019 में उन्होंने अपनी बीमारी के चलते बजट पेश नहीं किया था. उनकी जगह पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था.
साल 2018 में मीडिया में ली चुटकी
साल 2018 में जब वित्त मंत्री के तौर अरुण जेटली ने आम बजट पेश किया तो मीडिया ने उनकी पत्नी से सवाल किए. एक सवाल करते हुए मीडिया ने पूछा कि "आप दस में से कितने नंबर देंगी"? इस पर संगीता ने जवाब देते हुए कहा मैं 9 नंबर दूंगी. एक नंबर यानी 10 फीसदी नंबर काटने की बात मीडिया की सुर्खियों में रही. हालांकि उन्होंने कहा कि वो एक नंबर मानवीय भूल का है.
अपने पति के ज्ञान की थीं मुरीद
संगीता ने बजट पर हमेशा यही कहा कि वो सब समझते हैं, जो अच्छा होगा, वो वही करेंगे. संगीता ने अपने दोनों बच्चे बेटे और बेटियों को भी हमेशा अपने पति यानी अरुण जेटली की तरह बनने की सलाह दी. उनके बच्चे रोहन और सोनाली पिता की राह में चले भी और नामी वकील बने.