लाइफ में चाहिए ग्रोथ तो वक्त पर करें काम, नोट करें ये सक्सेस टिप्स

कई बार लोग अपने जरूरी काम समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं और इस वजह से तनाव व परेशानियों का सामना करते हैं. लेकिन रोज ऐसे ही काम टलते रहें तो जीवन में कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप सही तरीके अपनाएं ताकि काम समय पर पूरे हों और लाइफ आसान बन सके. आइए जानते हैं काम समय पर पूरा करने के लिए कौन-से टिप्स अपना सकते हैं?

Advertisement
अपना काम समय पर करना सीखें (Photo: Pexels) अपना काम समय पर करना सीखें (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

टाइम मैनेजमेंट आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है. समय का सही उपयोग करके आप अपनी ग्रोथ को तेज कर सकते हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद पा सकते हैं. टाइम मैनेजमेंट आपको यह तय करने में सक्षम बनाता है कि कौन-से काम आपके लिए सबसे जरूरी हैं और आपको आगे बढ़ाते हैं. जब आप समय का सही इस्तेमाल करते हैं, तो नई स्किल सीखना आसान हो जाता है और आप अधिक कॉन्फिडेंट, अनुशासित और खुशहाल महसूस कर सकते हैं.

Advertisement

छोटे लक्ष्यों से शुरुआत करें

टाइम मैनेजमेंट का सबसे आसान तरीका है छोटे-छोटे लक्ष्यों से शुरुआत करना बन सकता है. अक्सर लोग बड़े-बड़े लक्ष्य बना लेते हैं लेकिन समय की कमी के कारण उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं. इसलिए शुरुआत में छोटे और स्पष्ट लक्ष्य तय करना ज्यादा प्रभावी बन सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आप रोज पढ़ाई या काम में दो घंटे देना चाहते हैं तो शुरुआत केवल 30 मिनट से कर सकते हैं और धीरे-धीरे समय बढ़ा सकते हैं. छोटे लक्ष्यों को रोजमर्रा की आदतों में शामिल करने से समय का बेहतर उपयोग करना संभव हो पाता है और धीरे-धीरे बड़े लक्ष्यों तक पहुंचा जा सकता है.

प्राथमिकता तय करें
आप अपने कामों को चार हिस्सों में बांट सकते हैं.

  • अर्जेंट और महत्वपूर्ण काम को तुरंत करना चाहिए
  • महत्वपूर्ण लेकिन अर्जेंट नहीं हो काम तो शेड्यूल कर सकते हैं.
  • अर्जेंट काम जो महत्वपूर्ण नहीं हो तो किसी और को सौंपें या आप मना कर सकते हैं.
  • अगर कोई काम ना अर्जेंट लगे और ना ही महत्वपूर्ण हो तो ऐसे कामों से दूर रहना चाहिए.

रात को अगले दिन की योजना बनाएं
हर शाम केवल 10 से 15 मिनट निकालकर आप अगले दिन की टॉप 3 प्राथमिकताएं लिख सकते हैं. सुबह जब आप उठेंगे तो आपके पास पहले से एक साफ योजना तैयार होगी, जिससे शुरुआत से ही आपको दिशा मिल सकेगी.

Advertisement

ना कहना सीखें
अपने समय को बचाना सीखें. आप उन कामों या अनुरोधों को विनम्रता से नकार सकते हैं जो आपके लक्ष्यों का समर्थन नहीं करते हों. आप किसी गैर-जरूरी चीज को हां कहकर अपनी ग्रोथ में रूकावट ला सकते हैं. इसलिए आप बेकार के कामों को मना कर सकते हैं.

हर हफ्ते अपने लिए समय निकालें 
हर हफ्ते आप 15 से 20 मिनट अलग निकालकर सोच-विचार कर सकते हैं कि आपने इस हफ्ते क्या-क्या बेहतर किया है, क्या ठीक नहीं रहा या क्या आप अपने लक्ष्यों के करीब पहुंच पा रहे हैं. आप ऐसे सवालों से अपने आप को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिस्ट्रैक्शन कम करें
जब आप किसी काम पर फोकस कर रहे हों तो उस समय फोन की नोटिफिकेशन बंद कर दें. किसी भी प्रकार का भटकाव आपके जरूरी कामों के बीच आने से आप परेशान हो सकते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आपको अपने काम समय पर करने में मदद मिल सकती है और आप जीवन में बेहतर महसूस कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement