हर स्‍टूडेंट को अपनानी चाहिए स्‍वामी विवेकानंद की बताई ये 7 आदतें, मिलेगी अपार कामयाबी

युवाओं और खासकर विद्यार्थियों के लिए स्‍वामी विवेकानंद ने कुछ सीख दी हैं जिन्‍हें अपनाकर कामयाबी की राह आसान की जा सकती है. स्‍टूडेंट्स आज ही से इन सीख को अपनी आदतों में शुमार कर लें.

Advertisement
Swami Vivekanand Swami Vivekanand

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

भारतीय वेद-पुराण और योग के दर्शन को दुनिया के सामने पेश कर भारत को दुनिया के आध्यात्मिक मानचित्र पर ला खड़ा करने वाले स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आज भी प्रेरणास्रोत हैं. 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया गया भाषण आज भी किसी भी भारतीय द्वारा दिया गया सबसे प्रभावी भाषण माना जाता है. युवाओं और खासकर विद्यार्थियों के लिए उन्‍होंने कुछ सीख दी हैं जिन्‍हें अपनाकर कामयाबी की राह आसान की जा सकती है. स्‍टूडेंट्स आज ही से इन आदतों को अपने में आत्‍मसात कर लें.

Advertisement

इन 7 शिक्षाओं को रखें याद:-

  1. दिन में एक बार स्‍वयं से बात जरूर करें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो हर दिन दुनिया के एक विद्वान से बात करने का मौका खो देंगे.
  2. एक विचार पर ध्‍यान दें. इसी विचार को अपना जीवन बना दें. इसी के बारे में सोचें, इसी के बारे में सपने देखें. अपने दिल, दिमाग, मांसपेशियों और शरीर के हर अंग को इसी विचार को सार्थक कर देने में लगा दें. कामयाबी पाने का यही तरीका है.
  3. उठो! जागो! और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करो.
  4. जब एक विचार पूरी तरह से दिमाग पर छा जाता है, तो यह एक वास्तिविक फिजिकल और मेंटल स्‍टेट बन जाता है.
  5. हम जितना आगे बढ़कर दूसरों की मदद करेंगे, हमारा हृदय उतना ही पवित्र होता जाएगा. ईश्‍वर ऐसे लोगों में वास करता है.
  6. हमारे विचार ही हमें बनाते हैं. इसलिए इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि हम क्‍या सोचते हैं. शब्‍दों से अधिक विचार जीवित रहते हैं, और दूर तक जाते हैं.
  7. ब्रह्मांड की सभी शक्तियां पहले से ही हमारी है. ये हम हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रखते हैं और अंधेरे को रोते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement