यूपी: 10 वर्षों से सरकारी नौकरियों में रहे OBC कैंडिडेट्स की होगी गिनती, क्‍या है CM योगी का प्‍लान

OBC Representation in Govt Job: सरकार ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर पूरी जानकारी मांगी है. सचिवों को स्वीकृत पदों, भरे गए पदों, OBC के लिए निर्धारित पदों, OBC से भरे पदों, सामान्य कैटेगरी में चयनित OBC की संख्या, कुल भरे हुए पदों के खिलाफ OBC का प्रतिशत आदि का पूरा विवरण देना होगा.

Advertisement
CM Yogi Adityanath (File Photo) CM Yogi Adityanath (File Photo)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

OBC Representation in Govt Job: यूपी सरकार अब अपने मंत्रालयों में कार्यरत OBC कैटेगरी के कर्मचारियों की गिनती करने जा रही है. इसके तहत राज्य सरकार की सेवाओं में कर्मचारियों की गिनती OBC की 79 उपजातियों के अनुसार की जाएगी. इसके लिए समूह 'क' से समूह 'घ' में कुल पदों एवं नियुक्त कार्मिकों की डिटेल्‍स एकट्टी करने के लिए विभागवार अभियान चलाया जायेगा.

Advertisement

सरकार ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर पूरी जानकारी मांगी है. सचिवों को पदों का विवरण संवर्गवार देना होगा. बाद में स्वीकृत पदों, भरे गए पदों, OBC के लिए निर्धारित पदों, OBC से भरे पदों, सामान्य कैटेगरी में चयनित OBC की संख्या, कुल भरे हुए पदों के खिलाफ OBC का प्रतिशत आदि का पूरा विवरण देना होगा.

इसके साथ ही आरक्षण कोटा पूरा हुआ या नहीं, यह भी जानकारी में बताना होगा. पहली बार ग्रुप 'ए' से ग्रुप 'डी' के पदों पर OBC उपजातियों की स्थिति की जानकारी दी जानी है. अन्य पिछड़ा वर्ग की लगभग 79 उपजातियों को इस अभ्यास में शामिल किया गया है. विभागों से जनवरी 2010 से मार्च 2020 तक हुई कुल नियुक्तियों का विवरण मांगा गया है.

लोक उद्यम ब्यूरो द्वारा सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों से जातिवार विवरण मांगा गया है. इसके लिए 83 विभागों के 40 विभागों के अधिकारियों की 23 अगस्त को दो चरणों में बैठक होगी और शेष विभागों की 24 अगस्त को बैठक होगी.  सरकारी नौकरियों में ओबीसी में शामिल 79 अतिपिछड़ी जातियों के प्रतिनिधित्व का आकलन करने के बाद सरकार तथ्यों के आधार पर उपेक्षित व वंचित जातियों को उनका हक देने का सार्थक प्रयास कर सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement