WBCS Exam 2021: एग्जाम में आए ममता की योजना- वीर सावरकर पर सवाल, छ‍िड़ा विवाद

WBCS Exam 2021: परीक्षा में प्रश्न पत्र में सवाल मल्टीपल च्वाइस फॉर्मेट में आए थे. WBCS 2021 परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के प्रश्नपत्र में वेस्ट बंगाल सरकार की घरेलू योजना समेत सावरकर पर सवालों को लेकर काफी चर्चा है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता ,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

WBCS Exam 2021: यूपीएससी में बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसपर काफी विवाद हुआ था. इसी तरह अब WBCS  परीक्षा में ममता सरकार की योजना सबुज साथी और वीर सावरकर पर प्रश्नों पर चर्चा हो रही है. WBCS प्रीलिम्स परीक्षा 2021 रविवार 22 अगस्त को आयोजित की गई थी.

सवाल की तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी बंगाल सरकार को घेरा. आरोप लग रहे हैं कि WBCS परीक्षा का पेपर वेस्ट बंगाल सरकार की पेट स्कीम का विज्ञापन कर रहा है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) द्वारा 22 अगस्त  2021 को WBCS  प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजित की गई. WBCS प्रारंभिक परीक्षा 2021 OMR-शीट आधारित ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई. इसमें प्रश्न पत्र में सवाल मल्टीपल च्वाइस फॉर्मेट में आए थे. WBCS 2021 परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के प्रश्नपत्र में वेस्ट बंगाल सरकार की घरेलू योजना समेत सावरकर पर सवालों को लेकर काफी चर्चा है. 

WBCS प्रीलिमनरी प्रश्न पत्र 2021 इंग्लिशन कंपोजिशन, जनरल साइंस, नेशनल और इंटरनेशनल महत्व के करंट इवेंट्स, इंडिया की हिस्ट्री, पश्चिम बंगाल के विशेष संदर्भ में भारत का भूगोल, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, इंडियन नेशनल मूवमेंट और जनरल मेंटल एबिलिटी के आधार पर आए थे.

WBCS प्रीलिम्स 2021 परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की गई. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPCS) कोलकाता और बाहरी केंद्रों में विभिन्न स्थानों पर परीक्षा आयोजित की गई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement