उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के तहत छात्रों को दी जाएगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग

उत्तराखंड सरकार ने 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग देने के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू किया है. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि 1 जून से 15 जुलाई तक कुल 45 दिनों तक देहरादून में चलने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्रों को सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएगी.

Advertisement
Uttarakhand government started Super 100 program Uttarakhand government started Super 100 program

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

Uttarakhand Government started Super 100 Program: उत्तराखंड सरकार ने 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग देने के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू किया है. विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने “समग्र शिक्षा अभियान'' ( Samagra Shiksha Abhiyan) के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12 विज्ञान के छात्रों के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की है. कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के 100 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है.

Advertisement

छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं 
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि 1 जून से 15 जुलाई तक कुल 45 दिनों तक देहरादून में चलने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्रों को सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी, जिसमें भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री और कोचिंग के लिए शिक्षकों की व्यवस्था शामिल है. मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में अवंती फेलोज संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है.

45 दिन की होगी ऑनलाइन क्लास
समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि 45 दिन की ऑफलाइन पढ़ाई के बाद ये छात्र अपने स्कूल लौटेंगे और इसके बाद उन्हें पूरे साल ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोचिंग के दौरान छात्रों का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर तरीके से कर सके

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement