उत्तर प्रदेश में स्कूल चलो अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश, सीएम ने कहा- हर बच्चे तक पहुंचे शिक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 06 से 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित नहीं रहना चाहिए, विद्यालय प्रबन्ध समिति (प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान) इसे सुनिश्चित कराएं. इस दिशा में "स्कूल चलो अभियान" को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे.

Advertisement
UP CM Orders To Improve Basic School Education (Photo: Freepik) UP CM Orders To Improve Basic School Education (Photo: Freepik)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

School Chalo Abhiyan Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में अहम पहल शुरू की है. यूपी में ‘स्कूल चलो अभियान’ को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

बैठक के दौरान उन्होंने राज्य में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने, बच्चों की शत-प्रतिशत विद्यालयी उपस्थिति सुनिश्चित करने, संसाधनों के कुशल उपयोग तथा अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि 06 से 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित नहीं रहना चाहिए, विद्यालय प्रबन्ध समिति (प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान) इसे सुनिश्चित कराएं. इस दिशा में "स्कूल चलो अभियान" को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे. मुख्यमंत्री ने परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक छात्र के अभिभावक के बैंक खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी और पाठ्य सामग्री के लिए 1200 रुपये की सहायता राशि को डीबीटी के माध्यम से दिए जाने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश

  • परिषदीय छात्रों के लिए ₹1200 की डीबीटी सहायता शीघ्र अभिभावकों के खातों में जाने का निर्देश
  • विद्यालयों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ हो, संसाधनों की उपलब्धता में न हो कोई कमी
  • स्कूल पेयरिंग से गुणवत्ता बढ़ेगी, संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा
  • खाली हुए स्कूल भवनों में संचालित हों बाल वाटिका/प्री-प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों को मिले समुचित स्थान
  • 50 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय स्वतंत्र रूप से संचालित हों
  • मुख्यमंत्री के निर्देश, रिक्त पदों पर अधियाचन भेज कर शीघ्र की जाए नियुक्ति
  • बोले मुख्यमंत्री, शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में हो

बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर मदद मिल सके. सीएम ने विद्यालयों की पेयरिंग व्यवस्था को लागू किए जाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों तीनों के हित में है.

Advertisement

इससे न केवल संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार सुनिश्चित किया जा सकेगा. जिन विद्यालयों में 50 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, उन्हें स्वतंत्र विद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्देश दिया गया, जिससे प्रशासनिक सुविधा, जवाबदेही और शैक्षणिक निगरानी और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके.

पेयरिंग व्यवस्था के कारण खाली हुए विद्यालय भवनों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि वहां बाल वाटिकाएं/प्री-प्राइमरी स्कूल संचालित की जाएं. साथ ही, इन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थानांतरित किया जाए ताकि शिशु शिक्षा का आधार सुदृढ़ हो और विद्यालय परिसरों का उपयोग बहुपर्यायी रूप से हो सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया तय समय-सीमा के भीतर पूरी की जाए और इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.

बैठक में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में होना चाहिये. उन्होंने निर्देश दिये कि रिक्तियों के सापेक्ष अधियाचन तत्काल भेजा जाए और नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement