UPTET Admit Card 2022: यूपी टीईटी एडमिट कार्ड पर चेक कर लें ये डिटेल, 23 जनवरी को है परीक्षा

UPTET Admit Card 2022: यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट अपनी फोटो और सिग्नेचर का मिलान जरूर कर लें. कोई भी गलती होने पर अधिकारियों से संपर्क करें

Advertisement
uptet admit card uptet admit card

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 23 जनवरी को होनी है परीक्षा
  • 21 लाख कैंडिडेट देंगे एग्जाम

UPTET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज ने UPTET Admit Card 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र को परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में 21 लाख कैंडिडेट भाग लेंगे.

UPTET Admit card 2021: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिये गये UPTET Admit card लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

Advertisement

यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट अपनी फोटो और सिग्नेचर का मिलान जरूर कर लें. कोई भी गलती होने पर अधिकारियों से संपर्क करें.

प्राथमिक स्तर के लिए यूपीटीईटी पूरे यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा, इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए एग्जाम होगा. प्रारंभिक स्तर की परीक्षा में 1291628 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 873553 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 

UPTET preliminary answer key 27 जनवरी को जारी होगी और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 01 फरवरी तक है.फाइनल आंसर की 23 फरवरी को जारी होगी और परिणाम 25 फरवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी मगर पेपर लीक की घटना के चलते इसे रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement