पहले तो लगा PDF फेक है और फिर... शक्ति दुबे ने UPSC टॉप करने के बाद कही ये बात

UPSC Topper Shakti Dubey: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल करने के बाद कहा है कि मुझे पहले तो इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा था.

Advertisement
प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. शक्ति दुबे ने रिजल्ट जारी होने के बाद जब मीडिया से बात की तो उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया और बताया कि जब रिजल्ट घोषित हुआ तो उन्हें कैसा फील हो रहा था. बता दें कि शक्ति दुबे पांचवें प्रयास में ये मुकाम हासिल किया है और इससे पहले वो चार बार में सफल नहीं हो पा रही थीं. 

Advertisement

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा,  'लंबे समय की मेहनत है. घर पर बताया तो घर वाले भी काफी खुश हैं. पहले तो विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे समझ आ रहा है.'

'भाई ने पहले ही बोल दिया था'

यूपीएससी में पहला स्थान हासिल करने पर उन्होंने कहा,'कभी ऐसा सोचा नहीं था, लेकिन उनके भाई ने ऐसा सोचा था. जब मैं पिछली बार क्लियर नहीं कर पाई थी तो मेरे भाई ने कहा था कि कोई बात नहीं है. तुम अगली बार पहला स्थान हासिल करोगी और तुम्हें भगवान ने पहले स्थान के लिए बचा रखा है. आज कहीं ना कहीं उसकी बात सच हो गई है. मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं था.' 

रिजल्ट देखने के बाद आए रिएक्शन के बारे में उन्होंने बताया, 'सुबह से ये ध्यान था कि रिजल्ट आ जाएगा. पहले मैंने सोचा कि फोन साइड में रखकर सो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिर जब यूपीएससी की वेबसाइट पर पीडीएफ हुई तो मैंने रिजल्ट देखा. सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया और उसके बाद मैंने मम्मी को फोन किया. उसके बाद मुझे कोचिंग से कॉल आया. मुझे लग रहा था कि कहीं पीडीएफ फेक तो नहीं है, लेकिन कोचिंग से बताया गया कि आपका ही रोल नंबर है. फिर आखिरकार विश्वास हो गया कि ये संभव हो गया.'

Advertisement

छात्रों को दी ये टिप्स

उन्होंने कहा, 'हम मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ गलतियां रह जाती हैं. ऐसे में पहले थोड़ा पीछे जाकर अपनी गलतियां नोटिस करें और फिर उन पर काम करें. मगर इस बात का ध्यान रखे कि ये सिर्फ एक परीक्षा है, इससे ज्यादा नहीं है. अगर आपको विश्वास है और आप गलतियों को नोटिस कर सकते हैं ज्यादा मुश्किल नहीं है. साथ ही बुक लिस्ट सीमित नहीं होनी चाहिए और सेलेबस को अच्छे से रीड करके तैयारी करनी चाहिए.'


 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement