UPSC परीक्षाओं में अब उम्मीदवारों की चेहरे से होगी पहचान, कम होगी गड़बड़ी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से धोखाधड़ी कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने बताया कि अब परीक्षा केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों की चेहरे से पहचान की जाएगी. इस कदम का उद्देश्य परीक्षा सुरक्षा को बढ़ाना और केंद्रों पर वेरिफिकेशन प्रोसेस को तेज और आधुनिक बनाना है.

Advertisement
UPSC अपनी परीक्षाओं में फोटो के जरिए उम्मीदवारों की पहचान करेगा. (Photo: Pexels) UPSC अपनी परीक्षाओं में फोटो के जरिए उम्मीदवारों की पहचान करेगा. (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की अब परीक्षा केंद्रों पर चेहरे से पहचान की जाएगी. यह कदम परीक्षा की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है जिससे धोखाधड़ी की संभावना भी कम होगी. इतना ही नहीं इसका मकसद केंद्रों पर वेरिफिकेशन प्रोसेस को तेज और आधुनिक बनाना है.

Advertisement

आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया कि UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की पहचान चेहरे से की जाएगी. बता दें कि UPSC कई अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है. 

इन परीक्षाओं का करता है आयोजन 

UPSC जिन परीक्षाओं का आयोजन करता है उनमें सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है, जिसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है. 

AI फेस ऑथेंटिकेशन का होगा यूज 

बता दें कि यह फैसला पिछले साल 14 सितंबर को हुई एनडीए, एनए पेपर 2 एग्जाम 2025 और सीडीएस पेपर 2 एग्जाम 2025 के दौरान किए गए पायलय प्रोजेक्ट की सफलता के बाद लिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत AI से चलने वाले चेहरे की पहचान प्रणाली की जांच की गई थी. यह टेस्ट गुरुग्राम के कुछ परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 

Advertisement

इस तरह करेगा काम 

इस सिस्टम के जरिए परीक्षा केंद्रों पर ली गई उम्मीदवारों की फोटो को फॉर्म में दी गई फोटो से मिलाया गया. इसे लेकर UPSC के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि नए सिस्टम से अब एक उम्मीदवार की पहचान केवल 8-10 सेकंड में हो जा रही है. इससे फर्जी उम्मीदवारों को रोकने में भी मदद मिलेगी और परीक्षा की सुरक्षा बढ़ जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement