UPSC एग्जाम में तुक्का? पॉजिटिव रिजल्ट की बात सुन IAS ने किया रिएक्ट

परीक्षा के दौरान जब प्रश्न का उत्तर नहीं आता तो अधिकतर छात्र तुक्का मारकर जवाब दे देते हैं लेकिन क्या आपने ऐसा UPSC की परीक्षा में सुना है? वायरल वीडियो के अनुसार, तुक्का मारने से अधिकतर पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है. वीडियो पर आईएएस ऑफिसर अवनीश कुमार शरण ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
Viral Video Viral Video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

परीक्षा का डर हर छात्र को सताता है. कितनी भी तैयारी कर ली जाए, ऐसा एक ना एक प्रश्न फंस ही जाता है, जिसके जवाब का हमें अता-पता नहीं होता है. ऐसे में जो ट्रिक अपनाई जाती है उसे कहते हैं तुक्का. हर किसी ने पेपर में आने वाले कुछ प्रश्नों में तुक्का मारकर जवाब दिया है, खासकर ऐसा मल्टीपल च्वॉइस प्रश्नों के साथ किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में तुक्का मारकर आप पॉजिटिव रिजल्ट पा सकते हैं?

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक कोचिंग टीचर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर बता रहा है कि यूपीएससी प्रीलिम्स में तुक्का मारने के पीछे एक वैज्ञानिक विधि है. इस वीडियो पर आईएएस अवनीश कुमार शरण ने रिएक्ट किया है.

वायरस वीडियो में टीचर ने बताया तुक्के का ये मेथड

वायरल वीडियो में शिक्षक के अनुसार, अगर नेगेटिव मार्किंग 1/4 हो तो तुक्का मारने पर रिजल्ट हमेशा पॉजिटिव आएगा. वहीं, अगर 1/3 हो तो रिजल्ट कभी पॉजिटिव-कभी नेगेटिव हो सकता है और अगर 1/2 हो तो उत्तर हमेशा गलत निकलेगा.

IAS ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो को 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए आईएएस अवनीश कुमार शरण ने लिखा, 'क्या आप सीरियस हैं?'. तुक्का मारने को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल हैं जो यह दावा करते हैं कि तुक्का मारने से पेपर में फेल नहीं होते.

Advertisement

कैंडिडेट से अपनाई थी ये ट्रिक
पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई इसे बेतुका बता रहा है तो कई लोगों का कहना है कि यह सही है. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह लगभग सही है और लिखा कि 'सरल संभावना है सर, मान लीजिए कि आप 4 प्रश्न हल करते हैं (4 विकल्प वाले), संभावना कहती है कि आपको 1 सही उत्तर के 1 अंक और तीन गलत उत्तर -1/4-1/4-1/4 के -3/4 मिलेंगे. कुल मिलाकर आपके पास +1/4 है. मैंने इस ट्रिक का उपयोग जेईई मेन्स में भी किया था.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement