UPSC: बदल सकती है प्रीलिम्स की डेट? सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को दी नोटिस

परीक्षा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. कोर्ट ने एक याचिका के बाद इस मामले को संज्ञान में लिया है

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

UPSC Civil Services Prelims 2020: यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2020 की डेट बदलने को लेकर अब असमंजस की स्थिति है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी प्रीलिम्स को स्थग‍ित करने की याचिका पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस बारे में आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 दो से तीन महीने स्थगित करने को लेकर याचिका लगाई गई थी. याचिका में कोरोना महामारी देश के कई हिस्सों में बाढ़ का जिक्र करते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है. यूपीएससी के 20 आवेदकों ने वकील अलख आलोक श्रीवास्तव के जरिए यह याचिका दायर की है.

Advertisement

इस याचिका में कहा गया है कि परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या भी काफी कम है. देश में मौजूदा हालात अभी सामान्य नहीं हैं. कोविड 19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा देश के सभी हिस्सों में परिवहन भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आया है. ऐसे में उम्मीदवारों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

गुरुवार, 24 सितंबर 2020 को जस्टिस एएम खानविलकर और संजीव खन्ना की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. बेंच ने यूपीएससी को नोटिस भेजकर इसपर जवाब मांगा है. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 सितंबर 2020 की तारीख तय की है. 

पहले इस परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. अब परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

स्टेप 1 - सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 6 - एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

बता दें, यूपीएससी की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक होती है. तीन चरणों में यूपीएससी की परीक्षा में चयन किया जाता है, इसमें पहले प्रीलिम्स, फिर मेन और आखिरी में इंटरव्यू कर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement