UP School-College Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यूनिवर्सिटी के सेमेस्‍टर एग्‍जाम हुए रद्द

UP School-College Update: लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया है. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी. 

Advertisement
UP School College Update: UP School College Update:

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज पहले ही बंद हो चुके हैं
  • 16 जनवरी के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है

UP School-College Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया है. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी. 

Advertisement

विश्वविद्यालय के कैंपस में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए. जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय कैंपस में वायरस के बढ़ते मामलों के कारण हॉस्टल को भी खाली कराया जा रहा ताकि वायरस को बढ़ने से रोका जा सके.

यूनिवर्सिटी स्थित हबीबुल्लाह छात्रावास में लगभग 50 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में लगभग 15 छात्र और  महमूदाबाद छात्रावास में एक दर्जन से अधिक छात्र कोविड पॉजिटिव हुए हैं. राज्‍य में कॉलेज-यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन कक्षाओं पर 16 जनवरी तक रोक है और केवल परीक्षाएं आयोजित करने की छूट थी.

राज्‍य में स्‍कूल भी 16 जनवरी तक बंद कर दिए जा चुके हैं और अब यूनिवर्सिटी ने सेमेस्‍टर परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. स्‍कूल-कॉलेज खोलने पर 16 जनवरी के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement