UP NEET UG Counselling 2023: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (The Directorate of Medical Education and Training) उत्तर प्रदेश आज 28 जुलाई को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in या dgme.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, यूपी NEET यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हुई. मेरिट सूची कल, 29 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी और ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया 31 जुलाई से 3 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी. परिणामों का आवंटन 3 अगस्त या 4 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा.
कैसे रजिस्ट्रेशन करें
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी upneet.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Registration'टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: जरूरी फीस का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिस
उम्मीदवार यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के शेड्यूल के संबंध में पूरा नोटिस यहां पढ़ सकते हैं.
NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. बता दें कि सीट अलॉटमेंट के लिए राउंड-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट 18 अगस्त को होगा. तीसरी लिस्ट 8 सितंबर को जारी की जाएगी.
aajtak.in