यूपी सरकार दे रही है UPSC, JEE, NEET एग्‍जाम की मुफ्त कोचिंग, ऐसे करें ऑनलाइन अप्‍लाई

UP Abhuday Coaching Registration: उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाकर कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 20 अक्टूबर है.

Advertisement
Abhuday Coaching: Abhuday Coaching:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 20 अक्टूबर
  • आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा सकते हैं

UP Abhuday Coaching Registration: उत्तर प्रदेश सरकार उन छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की एक पहल लेकर आई है, जो JEE Main, NEET, UPSC सिविल सेवा, UPPSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. इसके लिए उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाकर कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 20 अक्टूबर है. इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश सरकार ने IAS, IPS, IFS अधिकारियों और अन्‍य एक्‍सपर्ट्स को छात्रों को पढ़ाने के लिए नामांकित किया है.

Advertisement

पात्रता मानदंड और जरूरी डेट्स
कोचिंग के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी. NEET उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 22 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. JEE उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 21 अक्टूबर को आयोजित होगी. CDS और NDA उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और UPSC और UPPSC के लिए परीक्षा 26 अक्‍टूबर को आयोजित की जाएगी.

कैसे करें अप्‍लाई
आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाएं.
अब स्‍क्रीन पर दिख रहे रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
जिस एग्‍जाम के लिए तैयारी करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें.

सरकार का कहना है कि जो छात्र प्रतिभाशाली और मेहनती हैं, वे संसाधनों की कमी और गरीब आय वाले परिवारों से आने के कारण इन प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं. इन छात्रों की कठिनाइयों को कम करने के लिए सरकार राज्य के सभी युवाओं के मार्गदर्शन के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दे रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement