UP Board Result: 2018 में बहन टॉपर, अब महक को मिला पहला स्थान, पापा करते हैं मजदूरी

UP Board Topper Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में महक जायसवाल ने टॉप किया है. उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में महक जायसवाल ने टॉप किया है.

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार हाई स्कूल में 90.11 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. महक 97.20 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रही है. 

Advertisement

प्रदेश में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली महक के पिता शिव प्रसाद जायसवाल पेशे से मजदूर हैं, जबकि उनकी मां कुसुम जायसवाल ग्रहणी है. महक जायसवाल अपने घर में दूसरे नंबर की बेटी है. खास बात ये है कि इससे पहले साल 2018 में उनकी बड़ी बहन आरुषि जायसवाल ने 2018 की बोर्ड परीक्षा में इंटर मीडिएट में प्रदेश में 4th रैंक हासिल की थी. साक्षी बच्चाराम यादव इंटरकॉलेज स्कूल की स्टूडेंट रही हैं. अब महक ने पहला स्थान हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है.  

कैसी है मार्कशीट?

महक जायसवाल के हिंदी विषय में 95 अंक आए हैं. अंग्रेजी विषय में 95 अंक आए हैं. फिजिक्स विषय में महक के 69 अंक थ्योरी में और 30 प्रेक्टिकल में आए हैं यानी फिजिक्स में कुल 99 मार्क्स. कैमिस्ट्री में महक जयसवाल के प्रैक्टिकल में 30 अंक और थ्योरी में 69 मार्क्स आए हैं. इसके अलावा बायोलॉजी में महक के कुल 99 मार्क्स आए हैं. आप नीचे दी गई फोटो में मार्कशीट देख सकते हैं...

Advertisement

कौन बने टॉपर्स?

इस बार बोर्ड की ओर से सब्जेक्ट के आधार पर रिजल्ट जारी नहीं किए हैं. अगर दूसरे टॉपर्स की बात करें तो दूसरे स्थान पर चार लोगों का नाम हैं, जिनमें साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह, अनुष्का सिंह का नाम शामिल है. तीसरे स्थान पर 96.40 फीसदी अंकों के साथ मोहिनी हैं.

बता दें कि नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला की छात्रा साक्षी ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. साक्षी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है. टॉपर्स की सूची में नाम आने के बाद साक्षी के घर बधाइयों का तांता लग गया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement