UP Board Exam: रिजल्ट के चक्कर में ना हो जाए नुकसान, पढ़ लें यूपी बोर्ड का ये जरूरी नोटिस

यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट 25 अप्रैल के आस-पास जारी किया जा सकता है. इस बीच बोर्ड ने सभी छात्र और अभिभावकों को आगाह करने के लिए सूचना जारी की है. अगर आप रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो इस सूचना को जरूर पढ़ें.

Advertisement
UP Board Result 2024 UP Board Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. अनुमान है कि 25 अप्रैल 2024 के आस-पास रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. अगर आप भी यूपी बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बोर्ड की सूचना जरूर पढ़ लें. रिजल्ट की घोषणा से पहले यूपी बोर्ड ने सभी छात्र और अभिभावकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

बोर्ड ने सभी को सचेत करते हुए कहा है कि अगर पेरेंट्स के पास नंबर बढ़ाने को लेकर कोई  कॉल आए तो उसका शिकार न हों क्योंकि ये कॉल्स साइबर ठगों के जरिये की जा रही हैं. इससे बोर्ड का कोई लेना-देना नहीं है.

बोर्ड की जरूरी सूचना

बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले अभिभावकों के पास कई सारे फेक कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें पैसे के बदले छात्रों के नंबर बढ़ाने का दावा किया जा रहा है. अगर आपके पास कोई ऐसा कॉल आए तो तुरंत उसकी सूचना दें और कॉल पर किसी भी तरह की जानकारी साझा ना करें, नहीं तो आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. दरअसल, यह सामने आया है कि स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को फोन करके अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. यूपी बोर्ड के पास ऐसे कॉल्स को लेकर कई शिकायतें पहुंच रही हैं, जिसको लेकर बोर्ड एक्शन में आ गया है. 

Advertisement

पिछले साल उगाही करने वालों पर एफआई दर्ज

बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर सभी को सूचित किया है ताकि कोई भी इन ठगों का शिकार ना हो पाए. यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट और अभिभावकों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि प्रलोभन में ना आएं, इस तरह की फर्जी कॉल्स आने पर संबंधित जिले के डीआईओएस से संपर्क करें. बता दें कि यूपी बोर्ड ने पिछले साल भी कॉल्स करके धन बढ़ाने और पास करने के नाम पर पैसे उगाही करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 

aajtak.in पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement