UP Board Datesheet 2023: जल्द आएगी डेटशीट, यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के किए ये खास इंतजाम

यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 से और प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल्स फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षाओं से ठीक पहले यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के कई हाईटेक इंतजाम किए हैं. परीक्षा को पारदर्शी कराने के लिए यूपी सरकार ने नकल के लिए दागी स्कूलों पर भी सख्ती दिखाई है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकता है. जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू होकर 28 फरवरी, 2023 तक चलेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं की बात करें तो ये मार्च में शुरू हो सकती हैं. 

Advertisement

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए इस बार लगभग 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें हाईस्कूल के कुल 31,28,318 छात्र और इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र शामिल हैं. बोर्ड ने सितंबर 2022 में एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 से और प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल्स फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षाओं से ठीक पहले यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के कई हाईटेक इंतजाम किए हैं. परीक्षा को पारदर्शी कराने के लिए यूपी सरकार ने नकल के लिए दागी स्कूलों पर भी सख्ती दिखाई है. 

नकल माफ‍ियाओं पर कसी लगाम 

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को इस साल पूरी तरह नकल विहीन कराने के लिए एसटीएफ की रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा. उनकी रिपोर्ट पर दागी स्कूल डिबार कर दिए जाएंगे. अभी तक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी पाए जाने पर यूपी बोर्ड कार्रवाई कर उनको डिबार करता रहा है लेकिन अब यूपी बोर्ड की 2023 में होने वाली परीक्षा में एसटीएफ की नजर रहेगी. 

Advertisement

एसटीएफ की सूची में प्रयागराज के 31 स्कूल शामिल हैं. जिसमें नैनी करेली और झलवा के कई स्कूल हैं, जिसको परीक्षा समिति की बैठक के बाद डिबार स्कूलों की लिस्ट में शामिल कर उसे जारी कर दिया जाएगा. यह प्रक्रिया इसी महीने की जाएगी. 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी. इस बार 2023 में होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा और इंटरमीडिएट के लिए 27 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. 

कॉपियों पर लगेगा बारकोड

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार कॉपियों में बारकोड लगाने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कॉपियों में बारकोड लगाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नकल माफिया से बचने के लिए यूपी बोर्ड इस बार कई सुरक्षा इंतजाम कर रहा है जिसमें कॉपियों में बारकोड और परीक्षा के बाद रैंडम चेकिंग शामिल है. बोर्ड साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियों में पहली बार बारकोड का प्रयोग करेगा. इस दौरान परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिलों में शुरू हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement