UP Board Class 12th Exam 2023: इंग्लिश एग्जाम के लिए पैनी निगरानी, नकलचियों को पकड़ने के लिए खुफिया तंत्र अलर्ट

UP Board Class 12th English Exam 2023: बोर्ड ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा को सही तरीके से कराने के लिए विशेष तैयारी कर रखी है. इसके लिए बोर्ड ने खास निगरानी दस्ता तैयार किया है. प्रयागराज जिले में भी शिक्षाधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं.

Advertisement
UP Board Class 12th English Exam (File Photo) UP Board Class 12th English Exam (File Photo)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा का आज यानी 24 फरवरी (शुक्रवार) महत्वपूर्ण दिन है. आज दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा प्रदेश के सभी 8688 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इस विषय की परीक्षा में कुल 23,60,275 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बोर्ड ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा को सही तरीके से कराने के लिए विशेष तैयारी कर रखी है. इसके लिए बोर्ड ने खास निगरानी दस्ता तैयार किया है. प्रयागराज जिले में भी शिक्षाधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं.

Advertisement

इसके साथ ही जिलेवार गठित उड़ाका दल को सक्रिय रहने को कहा गया है. परीक्षा केंद्रों के आतंरिक उड़ाका दल अपने स्तर से अलर्ट रहेंगे. एसटीएफ ने भी अन्य दिनों की तरह मुन्नाभाईयों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है. प्रदेश स्तर से गठित मंडलीय सचल दल भी आकस्मिक अभियान में रहेंगे. बोर्ड ने जिले के शिक्षाधिकारियों से प्रशासन एवं पुलिस के अफसरों के संपर्क में रहने को कहा है. बोर्ड परीक्षा में अब महत्वपूर्ण परीक्षा का दौर शुरू हो गया है.

स्ट्रांग रूम एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

शुक्रवार को परीक्षा के आठवें दिवस पर अंग्रेजी इंटर की परीक्षा होनी है. इस परीक्षा में इंटर के सभी पंजीकृत लगभग 23.60 लाख परीक्षार्थी बैठने जा रहे हैं. इस परीक्षा में भी बोर्ड ने मजबूत व्यूहरचना बनाई है. बोर्ड की इस घेरेबंदी से अभी तक नकल माफिया के मंसूबों को पस्त कर दिया है. प्रश्नपत्र को रखने को परीक्षा केंद्र में मजबूत स्ट्रांग रूम एवं सीसीटीवी कैमरे ने नकल माफियाओं की सभी योजानाओं पर पानी फेर दिया है. इस वर्ष की परीक्षा में अब तक के संवेदनशील जिलों में भी सही तरीके से परीक्षा हो रही है. कुल 66 मुन्नाभाई जेल भेजे जा चुके हैं.

Advertisement

अंग्रेजी की परीक्षा को भी नकल विहीन करने के लिए बोर्ड ने सभी उपाय कर लिए हैं. बोर्ड के अधिकारियों ने गुरुवार को जिलेवार शिक्षाधिकारियों के साथ परीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन कराने को पूरा विभाग तैयार है. सभी के सहयोग से परीक्षा सही तरीके से अच्छे माहौल में हो रही है. परीक्षार्थी भी पूरे उत्साह से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.

प्रदेश भर के जिलों में बोर्ड कंट्रोल रूम से पैनी निगरानी

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल गुरुवार को लगातार प्रदेश के शिक्षाधिकारियों के संपर्क में रहकर दिशा निर्देश देते रहे. अधिकारियों को शासन की मंशा से फिर अवगत कराया गया. रात में भी परीक्षाकेंद्रों के स्ट्रांग रूमों की आकस्मिक जांच के लिए कहा गया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों का सहयोग लेने की बात भी कही गई. अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से भी मीटिंग हुई. इसमें कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है इसके लिए पूछताछ की गई. सभी से चौकसी रखने को कहा गया. 

गुरुवार को हाईस्कूल और इंटर में 2360 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

उन्होंने बताया कि गुरुवार को हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में 2360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में हाईस्कूल वाणिज्य विषय में पंजीकृत 36,311 में 1,407 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इसी प्रकार इंटर की पालि, अरबी, फारसी, विषय की परीक्षा में पंजीकृत 354 में 21 परीक्षार्थी ग़ैर हाज़िर रहे एवं द्वितीय पाली में हाईस्कूल सिलाई विषय में पंजीकृत 2134 में से 123 परीक्षार्थी ग़ैर हाज़िर रहे एवं इंटरमीडिएट की कंप्यूटर विषय में 18782 में से 809 परीक्षार्थी ग़ैर हाज़िर रहे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement