UGC NET Exam Guidelines: कल होगी UGC NET की परीक्षा, एग्जाम देने से पहले पढ़कर जाएं जरूरी गाइडलाइंस

जो कैंडिडेट्स कल यानी 21 अगस्त को होनी वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे गाइडलाइंस को जरूर पढ़कर जाएं ताकि एग्जाम में किसी भी तरह की बाधा ना आए. एनटीए की जरूरी गाइडलाइंस नीचे दी हुई हैं.

Advertisement
UGC NET Exam Guidelines UGC NET Exam Guidelines

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

UGC NET Exam Guidelines: UGC NET की परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जाएगी.  जिन उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एनटीए की गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़कर जाएं. आइए जानते हैं इस एग्जाम के लिए क्या गाइडलाइंस तैयार की गई हैं.

Advertisement

1- एनटीए वेबसाइट पर जारी किए गए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. यदि कोई छात्र एडमिट कार्ड लाना भूल जाता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोई सॉफ्ट कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. 

2- यदि दिव्यांग श्रेणी के कोई कैंडिडेट एग्जाम दे रहा है तो इसका प्रमाण पत्र ले जाना जरूरी है.

3- उम्मीदवारों को तलाशी और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए परीक्षा से 2 घंटे पहले आना चाहिए. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सुरक्षा जांच बंद कर दी जाएगी.

4- छात्रों को परीक्षा हॉल खुलते ही अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए ताकि वे निरीक्षक द्वारा दिए गए किसी भी निर्देश को न चूकें. परीक्षा और रोल नंबर के अनुसार निरीक्षक द्वारा सीटें दी जाएंगी.

5- आवंटित परीक्षा के दिन उपस्थित न होने वाले किसी भी अभ्यर्थी के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. ये छात्र दिसंबर सत्र के दौरान परीक्षा में फिर से शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

6- छात्रों को परीक्षा शिफ्ट के दौरान अन्य प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है.

7- यूजीसी नेट परीक्षा स्थल पर एनटीए स्टाफ या उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार करना भी कदाचार माना जाता है.

भूलकर भी न करें ये गलती

यूजीसी नेट परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस और पेन ड्राइव, फ्लैश ड्राइव, मेमोरी कार्ड जैसे स्टोरेज डिवाइस ले जाने सख्त मना है. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. आपको परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है.

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षकों के साथ धोखाधड़ी या दुर्व्यवहार में शामिल नहीं होना चाहिए. इस अधिनियम से उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

CBT मोड में होगी परीक्षा

इससे पहले UGC NET परीक्षा 18 जून को एक ही दिन में पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. हालांकि, पेपर लीक विवाद के बाद, एजेंसी ने 21 अगस्त से 4 सितंबर तक सभी विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित करने का फैसला किया. इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement