22 जुलाई को आएगा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट से एक क्लिक में दिखेगा स्कोरकार्ड

यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. एनटीए ने घोषणा कर दी है कि परिणाम 22 जुलाई 2025 को घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Advertisement
22 जुलाई को यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. (Photo: AI Generated) 22 जुलाई को यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

UGC NET 2025 Result Date Out: यूजीसी नेट जून 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि यूजीसी नेट जून 2025 के परिणाम 22 जुलाई, 2025 को घोषित किए जाएंगे. एजेंसी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से यह घोषणा की गई, जिससे परिणाम तिथि को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है. जून 2025 सत्र देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कई पालियों में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित किया जाता है.

Advertisement

Direct Link To Check UGC NET Result 2025

How To Check UGC NET Result 2025:

Step 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
Step 2: अब होमपेज पर, “UGC NET जून 2025 परिणाम” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें: 
Step 3: स्क्रीन पर प्रदर्शित अनुसार अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
Step 4: इसके बाद आपका रिजल्ट सामने खुलकर आ जाएगा.
Step 5: अपने यूजीसी स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट करें: 

परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड की अच्छे से जांच कर लें. स्कोरकार्ड में कुल अंक, प्रतिशत अंक और क्या उन्होंने जेआरएफ और/या सहायक प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की है, यह लिखा होगा. रिजल्ट के साथ-साथ विभिन्न विषयों और श्रेणियों के कट-ऑफ अंक भी परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement