Telangana Board Exam Latest Updates: तेलंगाना सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, ग्यारहवीं कक्षा (Class XI) के सभी छात्रों को बारहवीं कक्षा (Class XII) में प्रमोट करने का फैसला किया है.
तेलंगाना सरकार के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण इस साल यानी 2021 की कक्षा 11वीं की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा और सभी छात्रों को 12वीं कक्षा में प्रमोट (Promote) किया जाएगा.
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने पूर्वनिर्धारित वस्तुनिष्ठ मानदंडों ( pre-determined objective criteria) के आधार पर रिजल्ट घोषित करने का फैसला किया है.
बता दें कि तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को भी रद्द किया गया था जिसका रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 21 मई 2021 को जारी किया गया.
इन राज्यों में भी रद्द हुईं 12वीं की परीक्षाएं
CBSE के बाद यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हुईं. वहीं, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया. इनसें से कई राज्यों में 12वीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी की जा रही है.
aajtak.in