Summer Vacations: गर्मी की छुट्टियां रद्द, इस राज्य में शिक्षकों को स्कूल आने के निर्देश, जानें क्या है वजह

Summer Vacations Canceled: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा छुट्टी खत्म करने का आदेश जारी किया गया है. स्कूल में अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है.

Advertisement
साकेंतिक तस्वीर साकेंतिक तस्वीर

इज़हार हसन खान

  • भोपाल,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है और सभी शिक्षकों को आज 02 जून से स्कूल आने के लिए कहा है. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्कूल में रहना होगा मौजूद. गैर मौजूद रहने पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई. इससे पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए 09 तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा छुट्टी खत्म करने का आदेश जारी किया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समवयको को एक आदेश जारी किया है. 

क्यों रद्द हुईं शिक्षकों की छुट्टियां?
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि वर्तमान में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. कक्षा-1 में नए एडमिशन पाने वाले बच्चे, प्राइवेट स्कूलों से शासकीय विद्यालय में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र, अगली कक्षा में ट्रांजिशन करने वाले बच्चे आदि का एडमिशन किया जाना है. इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में यथास्थिति प्रधानाध्यापक / शाला प्रभारी / शिक्षक रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि नए एडमिशन के लिए इच्छुक छात्रों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न उठानी पड़े.

Advertisement

स्कूल नहीं पहुंचे तो होगी कार्रवाई
इसके अलावा राज्य सरकार ने इस आदेश को न मानने वाले शिक्षकों पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जारी आदेश में लिखा है कि स्कूलों में शिक्षकों उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को रैंडम तरीके से स्कूलों का विजिट करना होगा और अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी होगी.

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों के लिए 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. शिक्षकों की छुट्टियां खत्म होने में अभी 1 सप्ताह बाकी है और 1 सप्ताह पहले ही उनकी छुट्टियां खत्म कर देने का आदेश जारी कर दिया गया है. ऐसे में कई शिक्षक ऐसे हैं जो साल में एक बार अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन या फिर तीर्थ स्थल आदि में घूमने जाते हैं. ऐसे में अचानक से 1 हफ्ते पहले आदेश आने से कहीं ना कहीं वह सभी परेशानी में पड़ गए हैं और आनन-फानन में वापस लौट रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement