दिल्ली की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में आज बॉलिवुड फिल्म '72 हूरें' की स्क्रीनिंग की जा रही है. पुलिस की सुरक्षा के बीच स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है. अभी तक फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया है.
हालांकि, JNUSU (जेएनयू छात्र संघ) की अध्यक्ष आयशी घोष ने इसपर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूनिवर्सिटी के पैसे का उपयोग रोजमर्रा के आधार पर RSS समर्थित कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है, गर्भ संस्कार कार्यशाला का आयोजन, केरल स्टोरी जैसी प्रोपागेंडा फिल्मों का आयोजन RSS का एक सोचा समझा कदम है.'
'VHP, ABVP यूनिवर्सिटी कैंपस का भगवाकरण और सांप्रदायिकरण कर रहे हैं. ये संगठन अपने एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक संस्थानों का उपयोग कर रहे हैं और कुलपति की चुप्पी उनके आकाओं के प्रति उनकी पूरी निष्ठा को दर्शाती है.'
'विश्वविद्यालय प्रशासन के निष्पक्ष होने का दावा करने वाले कुलपति ने हिंदुत्व संगठनों और उनके आयोजनों के प्रति अपना पूरा समर्थन दिखाया है. हम ऐसी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य किसी विशेष समुदाय को सांप्रदायिक और अमानवीय बनाना है.'
'हम अपने परिसरों में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए भगवा ब्रिगेड द्वारा किए गए ऐसे प्रयासों का विरोध करेंगे. हम मांग करते हैं कि जेएनयू के कुलपति को यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिए कि कैंपस के भीतर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली ऐसी घटनाओं से सख्ती से बचा जाए.'
अक्षय श्रीवास्तव